By  
on  

'परमाणु' का टीजर हुआ जारी, गुमशुदा मिशन पर आधार‍ित है जॉन की ये फ‍िल्‍म

फिल्म ‘परमाणु – द स्टोरी ऑफ पोखरण’ का टीजर रिलीज कर द‍िया गया है. हाल ही चल रहे प्रोड्यूसर्स के बीच मन मुटाव के बाद मामला सुलझ गया है और इसी के साथ फिल्म का नया पोस्टर भी हाल ही में आउट किया गया है. इसके साथ फिल्म की नई रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है.

फिल्म का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया. टीजर में आजाद हिंदुस्तान के बाद हुए कुछ नए बदलाव की तस्वीर के साथ-साथ एक गुमशुदा मिशन की बात भी की गई है. टीजर के बैकग्राउंड में आ रही आवाज बोमन ईरानी की है जो कह रहे हैं, ‘हिंदुस्तान के इतिहास में कुछ ऐसे दिन आए, जिन्हें स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है. लेकिन एक ऐतिहासिक मिशन इतिहास के पन्नों में कहीं खो गया.’ जिसके बाद उस मिशन की कुछ झलकियां हमें देखने को मिलती हैं. और उसके बाद जॉन की आवाज आती है कि, ‘अब हम डर के शांत नहीं बैठेंगे, करके शांत बैठेंगे.’

जॉन अब्राहम ने ये टीजर ट्विटर पर शेयर किया.

https://twitter.com/TheJohnAbraham/status/989460297223098368

फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. उनके अलावा इस फिल्म में डायना पेंटी और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे. बीते द‍िनों ऐसी खबरें थे कि प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा और जॉन अब्राहम के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. जॉन की कंपनी जेए एंटरटेनमेंट ने हाल ही में एक पब्लिक नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने क्रीअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर ली थी.

आपको बता दें कि मंगलवार को फ‍िल्‍म का नया पोस्‍टर जारी किया गया.

https://twitter.com/TheJohnAbraham/status/989032923197304833

फ‍िल्‍म की रिलीज डेट में काफी बदलाव किए गए हैं. सबसे पहले फिल्म की रिलीज डेट 8 दिसंबर, 2017 तय की गई. फिर 23 फरवरी किया गया. क्योंकि प्रेरणा पद्मावत से क्लैश नहीं चाहती थी. इसके बाद 2 मार्च की रिलीज रखी गई. लेकिन अनुष्का की परी से क्लैश को देखते हुए 6 अप्रैल की डेट रखी गई. दोनों का विवाद सामने आने के बाद 4 मई की रिलीज रखी गई, अब इसके आगे खिसकर 25 मई हो गई है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive