आजकल हर तरफ सिर्फ एक ही चर्चा है कि महानायक अमिताभ बच्चन और सदाबहार हीरो ऋषि कपूर अपनी आगामी फिल्म 102 नॉट आउट में एक साथ दिखाई देने वाले हैं और ऐसा पूरे 27 साल के बाद होने वाला है क्योंकि इसके पहले यह दोनों सितारे फिल्म अजूबा में एक साथ एक्टिंग करते हुए नजर आए थे.
बीती रात मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में एक खास तरह का कार्यक्रम सोनी पिक्चर्स की तरफ से रखा गया था जहां अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर एक साथ एक ही मंच पर कुछ व्यक्तिगत और कुछ फिल्मों से जुड़ी बातें करते हुए नजर आए.
ऋषि कपूर ने बताया-' मुझे अभी भी याद है जब मैं अमिताभ बच्चन को पहली बार अपने दोस्त तीनो आनंद के घर पर एक ऑडिशन देते हुए देखा था उस समय अमिताभ लिखित में ऑडिशन दे रहे थे, होली के एक्सीडेंट के बाद जब अमिताभ बच्चन दोबारा से पर आए थे तो उस समय देश भर से कई लाख लोग मुंबई में शूटिंग को देखने के लिए आया करते थे ,मैंने कभी भी जीवन में इतना बड़ा फैन मोमेंट किसी के लिए नहीं देखा जितना कि अमिताभ बच्चन के लिए था. अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का एक अलग ही अनुभव होता है जो कि मैंने अपनी पिछली 5 फिल्मों कभी-कभी ,नसीब ,अमर अकबर एंथोनी, कुली, अजूबा में भी महसूस किया था और अब 27 साल के बाद जब 102 नॉट आउट हमने किया, उनकी उर्जा से मैं काफी प्रभावित हूं, अमित जी जिस तरह से किरदार के तीतर खुद को समाहित कर लेते हैं और उससे प्यार करने लगते हैं ऐसा मैंने आज तक नहीं देखा और उनकी इस बात का भी मैं बहुत कायल हूं. अमिताभ बच्चन बहुत ही अनुशासित व्यक्ति हैं जो कि एक बहुत बड़ा उदाहरण भी है. रॉयल ओपेरा हाउस के मंच पर मेरे दादाजी पृथ्वीराज कपूर ने बहुत सारे प्ले किए हैं और मुझे अभी भी याद है इसी रॉयल ओपेरा हाउस में जब वह प्ले कर रहे थे तो उन्हें पता चला था कि उनके घर में उन का पोता हुआ है यानी कि जब मैं पैदा हुआ था तो इसी मंच पर नाटक कर रहे थे'
इसी बीच वहां मौजूद अमिताभ बच्चन ने कहा- ' हमारे जमाने में किसी भी सीन को एक या दो बार शूट किया जाता था लेकिन आजकल तो बहुत सारे शॉट लिए जाते हैं, फिल्म मेकिंग के साथ साथ उनका कांटेक्ट भी बदल चुका है और मैं बेहद खुश हूं कि तरह तरह की फिल्में बनाई जा रही है, मेरे हिसाब से फिल्म का सबसे बड़ा हीरो उसका राइटर होता है क्योंकि वह हर एक किरदार को उसके कॉस्ट्यूम को जीता है और उसका लिखा हुआ ही हम पढ़ लेते हैं. फिल्म के लेखक को हमेशा सम्मान मिलना चाहिए. मुझे ऋषि कपूर का पर्दे पर गाना गाने का स्टाइल बहुत पसंद है और जिस तरह से वह गाने को फिल्म में गाते हैं यकीन मानिए मैंने आज तक किसी भी एक्टर को इस तरह से लिप सिंग करते हुए नहीं देखा है. मैं चाहता हूं कि ऋषि कपूर की यह आदत मेरे बेटे अभिषेक बच्चन में भी आए. फिल्म 102 नॉट आउट मैं ऋषि कपूर जी के साथ काम करके बहुत मजा आया और हमने एक काफी अलग तरह की फिल्म बनाई है, हम चाहते हैं कि दर्शक देखने जरूर जाएं.'
फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला का कहना था- ' जब मैं नहीं है कहानी अमित जी और ऋषि कपूर को सुनाई उन्होंने पहली ही बार में फिल्म के लिए हां कह दिया और तब से लेकर अभी तक दोनों एक्टर्स के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा ,यह दोनों लीजेंड एक्टर्स है और आज भी जिस तरह से यह दोनों लोग पूरी उर्जा के साथ काम करते हैं उसे देखकर मैं हतप्रभ और काफी गर्व महसूस कर रहा हूं. '
102 नॉट आउट फिल्म में गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार सीमित त्रिवेदी भी है जो एक अहम रोल में नजर आने वाले हैं रॉयल ओपेरा हाउस में हुए इस जीवन के दौरान बहुत सारी बातें हुई और जिस तरह की स्टोरी है उसे देखकर लगता है कि क्लास के साथ-साथ मास ऑडियंस भी इस फिल्म को आने वाली 4 मई को देखने जरूर जाएगी.