By  
on  

त्रिपुरा सीएम के बयान पर डायना हेडन ने द‍िया करारा जवाब

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. सौंदर्य प्रतियोगिताओं को फर्जी बताते हुए बिप्लब ने कहा है कि उन्हें हेडन को खिताब देने की पीछे की प्रक्रिया समझ में नहीं आई. इस बयान पर डायना ने पलट कर जवाब द‍िया.

डायना हेडन ने कहा, 'मेरे मिस वर्ल्ड टाइटल जीतने का ये काफी कड़ा विरोध है. ये बेहद शर्मनाक है कि जब आप दुनिया का सबसे बड़ा और अहम ब्यूटी टाइटल जीतते हैं, तो आपको सराहना मिलने की बजाय, आपकी आलोचना की जाती है. ये भी काफी दुख की बात है कि त्वचा के रंग की वजह से आपको समाज में अपनी एक अलग लड़ाई लड़नी पड़ती है. मेरे अपने उसूल और विश्वास हैं. मैंने एक फेयरनेस क्रीम के एड के लिए भी मना किया था. हम भारतीय हैं और हमारी त्वचा का रंग ब्राउन है और हमें इस पर गर्व होना चाहिए. हमें इसकी सराहना करना सीखना चाहिए, दुनिया भर में इसे सराहा जाता है.'

दरअसल मुख्यमंत्री देब अगरतला में हैंडलूम पर आधारित एक वर्कशॉप में गए थे. यहां उन्होंने कहा, 'हम महिला को देवी लक्ष्मी, सरस्वती के रूप में देखते हैं. ऐश्वर्या मिस वर्ल्‍ड बनी तो ठीक है. वो सही मायने में भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं. लेकिन मैं डायना हेडेन की खूबसूरती नहीं समझ पा रहा हूं.'

वो यहां रुके नहीं, इसके आगे सीएम देब ने कहा, "कॉस्मेटिक माफिया की नज़र भारत पर है. लगातार पांच साल तक हमने मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स खिताब जीते. जिसने भी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जीतकर लौटा. डायना हेडन भी जीत गयीं. क्या आपको लगता है कि उन्हें ये खिताब जीतना चाहिए था?' आगे उन्‍होंने कहा पांच साल के बाद क्यों और सुंदरियां भारत से नहीं आईं? जब वे हमारे देश में मार्केट पर कब्जा कर लिए तो यही काम कहीं और कर रहे हैं.

इस बयान के बाद सोशल मीड‍िया पर सीएम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है, उनके इस बयान से लोग काफी नाराज हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive