By  
on  

प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने अदालत में लगाई अर्जी, कहा- प्रत्युषा मामले से मुझे बरी करो

पूर्व एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड ने मुंबई के दिंडोशी कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है. राहुल राज सिंह ने अदालत से गुजारिश की है कि उन्हें प्रत्युषा के खुदखुशी मामले से डिस्चार्ज किया जाए.

अपनी अर्जी में राहुल प्रत्युषा की मौत के लिए खुद के बजाय उसके पैरेंट्स पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल के मुताबिक प्रत्युषा के मां बाप ने बिना उसके इजाजत के लाखों रुपए लोन लिए थे. वो खुद उसे भर नहीं पा रहे थे तो पैसों के लिए प्रत्युषा पर दबाव बना रहे थे. जिस वजह से वो बेहद प्रेशर में थी और हारकर परेशान होकर उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. 'बालिका वधु' सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने साल 2010 में अपने फ्लैट में ही पंखे से लटक कर खुदखुशी कर ली थी. जिसके बाद 1 अप्रैल 2016 को प्रत्युषा के मां बाप की शिकायत पर बांगुर नगर पुलिस ने राहुल राज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. राहुल पर आरोप था की उसने प्रत्युषा को पैसों के लिए इस कदर प्रताड़ित किया की उसने खुदखुशी कर ली.

 

हालांकि फिलहाल इस मामले में राहुल राज सिंह पर चार्जेस फ्रेम होना बाकी है, लेकिन उसके पहले ही राहुल राज सिंह ने अपनी वकील श्रेयांश मिथरे के जरिए अदालत में डिस्चार्ज एप्लिकेशन दाल दिया है. राहुल के वकील ने दावा किया है कभी भी राहुल का इस मामले में कोई रोल नहीं था कर खुद पहले भी अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत भी दे चुकी है.

अपने आवेदन में राहुल राज ने कहा है की साल 2013 में उसकी प्रत्युषा से मुलाकात सारा खान के बर्थडे पार्टी में हुई थी. जिसके बाद वो 21 जून को वो दुबारा मिले जब उसने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी. इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर उनके बीच प्यार हो गया. अगले दो तीन महीने बाद ही दोनों साथ भी रहने लगे थे.

लेकिन इस बीच प्रत्युषा के माँ बाप हमेशा पैसों के लिए उसे टॉर्चर करते थे. ये सरासर झूट है की मैंने कभी भी प्रत्युषा को लेकर पोस्सेसिव था और उसे काम करने से रोक रहा था. बल्कि दिसंबर 2016 में हम शादी करने वाले थे. प्रत्युषा अपने मा बाप की हरकतों की वजह से बेहद परेशान रहती थी. क्यूंकि लगातार वो उसके नाम पर लाखों रूपये लोन ले रहे थे और भरना प्रत्युषा को पड़ रहा था. पैसों के खातिर उसे ज़्यादा काम करना पड़ता था. मैंने प्रत्युषा की हालत को देखते हुए उसे समझाया था कि वो उन्हें पैसे देना बंद करे. नहीं तो वो इस तरह अपनी सेहत ख़राब कर लेगी.

बस इसी बात को लेकर उसके मां बाप मेरे खिलाफ हुए और प्रत्युषा के दिमाग में भी मेवे खिलाफ अनाप शनाप भरने लगे. प्रत्युषा की मौत के लिए वो नहीं बल्कि उसके घर वाले ही जिम्मेदार हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive