राजकुमार राव और हंसल मेहता ने 2013 में अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'शाहिद' में काम किया था, उसके बाद ये सफर चलता रहा. 2014 में 'सिटीलाइट्स', 2015 में 'अलिगढ़' और अब जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ओमेर्टा में ये जोड़ी दिखाई दी है.
ये सभी फिल्में शानदार रही हैं. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब नहीं रहीं, पर दर्शकों को पसंद आई हैं. अब खबर आई है कि हंसल मेहता और राजकुमार राव अब एक नई फिल्म में साथ आएंगे. जी हां, ये दोनों पांचवी फिल्म साथ करेंगे, फिल्म का फिलहाल नाम 'स्वागत हैं' है.
मुंबई मिरर से बातचीत में हंसल मेहता ने कहा, 'हां, हम लोगा साथ में फिल्म कर रहे हैं. 'स्वागत हैं' अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, पाखंड, महिलाओं के साथ वर्कप्लेस पर शोषण जैसे महत्वपूर्ण संदेश देती है. अब फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बात करना सही नहीं होगा, क्योंकि स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है और हम हैं इस बार कुछ नया कर रहा है.'
इसके साथ ही हंसल मेहता ने यह जानकारी भी दी कि वो जल्द ही फिल्म का काम शुरू कर देंगे और जल्द ही मुंबई में शूटिंग शुरू कर सकते हैं.
फिल्म की रिलीज शुक्रवार को तय थी, लेकिन अब यह 4 मई को रिलीज होगी. इसका मुकाबला उमेश शुक्ला की अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर की पिता-पुत्र संबंधों पर आधारित कॉमेडी फिल्म ‘102 नॉट ऑउट’ से होगा जो उसी दिन रिलीज होगी.
राजकुमार राव अभिनीत फिल्म कुछ आतंकी हमलों के ईद-गिर्द घूमती है, जिसमें 9/11 हमला, मुंबई आतंकी हमला और अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का बेरहमी से सिर कलम करने की घटना शामिल है. फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज को अब आगे बढ़ाकर 4 मई कर दिया गया है. फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता ने एक बयान में कहा था, 'फिल्म की सख्त भाषा और हिंसा को देखते हुए हम जानते थे कि सेंसर बोर्ड से गुजरना फिल्म के लिए आसान नहीं होगा. हम फिल्म की मूल भावना को बनाए रखने के लिए फिल्म में कट नहीं चाहते थे, इसलिए हमने इंतजार किया.'