By  
on  

प्रेरणा अरोड़ा ने 'केदारनाथ' को तीन कंपनियों को बेचा, निर्माता को कोई खबर नहीं

मुश्किल से कुछ दिन पहले घोषणा हुई थी कि रॉनी स्क्रूवाला का प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी ने फ़िल्म केदारनाथ को अपने हाथ मे ले लिया है और इसे निर्देशक अभिषेक (गट्टू) कपूर के प्रोडक्शन हाउस 'गाय इन द स्काई' के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया जाएगा, लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई जिसने निर्माताओं के होश उड़ा दिए है।

गोथिक एंटरटेनमेंट, वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट और फिल्म्स लिमिटेड और कोलकाता में स्थित इस्पत प्राइवेट लिमिटेड इन तीनों कंपनियों ने निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के साथ किये गए कानूनी दस्तावेज भेज दिए है। आपको बता दे केदारनाथ को पहले प्रेरणा अरोड़ा निर्मित करने वाली थी।

सूत्रों की माने तो,"- अभिषेक कपूर की केदारनाथ के लिए महीनों तक शूट करने के बाद, अब फ़िल्म को रोक दिया गया है। फ़िल्म अपना दूसरा शेड्युल शुरू करने के लिए तैयार थी लेकिन एकदम से आई इस खबर ने निर्माता के होश उड़ा दिए है। रॉनी स्क्रूवाला ने फ़िल्म के पूर्व निर्माता प्रेरणा अरोड़ा, भूषण कुमार और एकता कपूर की क्षतिपूर्ति करते हुए, इस दमाडोल प्रोजेक्ट की लग़ाम अपने हाथ मे ली थी ताकि फ़िल्म को बिना किसी अड़चन के बनाया जा सके। रोनी ने प्रेरणा और भूषण (चूंकि यह एक अनुबंध था) द्वारा निवेश किये गए 14 करोड़ रुपये और एकता कपूर के 8 करोड़ रुपयों का भुगतान कर दिया था।

रॉनी के अधिग्रहण की घोषणा के पांच दिन बाद, आरएसवीपी और गाय इन द स्काई को पूजा फिल्म्स (वाशु भोगानी) से प्रेरणा और वाशु के बीच हुए समझौते के कानूनी कागजात प्राप्त हुए। इन दस्तावेज से पता चला है कि प्रेरणा अरोड़ा ने केदारनाथ (जो उसकी नहीं थी) सहित अपनी पूरी स्लेट के भारतीय थियेट्रिकल अधिकार वाशु भगनानी को बेच दिया थे।"

सिर्फ इतना ही नहीं। आगे स्रोत ने बताया, 'जब निर्माता इस परेशानी को कानूनी तरीके से सुलझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी कुछ दिनों के भीतर, गोथिक एंटरटेनमेंट और कोलकाता में स्थित इस्पत प्राइवेट लिमिटेड ने उनसे यह कहते हुए संपर्क किया कि उन्हें प्रेरणा अरोड़ा द्वारा फिर से फ़िल्म केदारनाथ के भारतीय नाटकीय अधिकार बेचे गए है। फ़िल्म में निवेश करने वाली किसी भी पार्टी को अर्थात एकता, भूषण, अभिषेक और रॉनी को इन समझौतों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी। हालांकि भूषण फ़िल्म के म्यूजिक राइट्स के लिए रोनी और अभिषेक के साथ संपर्क में थे। यह खबर
फ़िल्म के लिए एक बड़े झटके के रूप में सामने आई है। रॉनी या गट्टू किसी को भी इस बात की कानोकान ख़बर नहीं थी। कल सुबह, इस्पत ने कागजात भेजते हुए कहा कि कानूनी कागजात के साथ फ़िल्म केदारनाथ के भारतीय नाटकीय अधिकार उनके पास है। प्रेरणा ने पहले तीन जगहों पर बेचा और फिर, भूषण, रॉनी और गट्टू के साथ अग्रीमेंट साइन करते हुए फ़िल्म के सभी अधिकार उन्हें देने की बात कही। रॉनी को अब हैरानी नहीं होगी अगर ओर भी लोग इस अधिकार के लिए आगे आते है तो। ऐसे में इस अधिकार के लिए अधिक लोगों के आगे आने के लिए रोनी अब इंतेजार कर रहे है। हैरान परेशान गट्टू ने ऐतिहातन तौर पर खार पुलिस स्टेशन में एनसी दर्ज करवा दी है।'

अभिषेक कपूर ने कहा - ' यह जानकर हैरानी होती है कि बिज़नेस में ऐसे में भी लोग है जिनके अनुसार जो संपति उनकी नहीं है या फिर उनका उस संपति से कोई संबंध नहीं है उसके बावजूद कंपनी से जुड़े अधिकार किसी ओर को बेचने में कोई हर्ज नहीं आता है। इसके अलावा, मैं यह जानकर दंग हूँ कि बिना किसी जांच पड़ताल और कागजों की जाँच किये बिना, कैसे लोग ऐसे व्यक्ति को रुपये देने के लिए राजी हो जाते है।'

Recommended

PeepingMoon Exclusive