प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चीन में हैं. वहां वो दो दिनों के अनौपचारिक दौरे पर हैं. इस दौरे के पहले दिन यानी शुक्रवार को मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग वुहान के एक कल्चरल प्रोग्राम में शामिल हुए. अब देश हो या विदेश बॉलीवुड का डंका बजता है. ऐसा ही कुछ चीन में भी हुआ.
दरअसल मोदी के स्वागत में चीनी कलाकारों ने बॉलीवुड के मशहूर गाने 'तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा...' की धुन बजाकर दोनों देशों के रिश्तों में गर्माहट भरने की कोशिश की. चीनी कलाकारों की ओर से बजी इस गाने की धुन को चिनफिंग और पीएम मोदी बेहद तन्मयता से सुनते नजर आए.
https://twitter.com/ANI/status/990053258269024256
'तू है वही' गाना 1982 में आई ऐक्टर ऋषि कपूर की फिल्म ये वादा रहा का है जो आज भी लोगों की जुबां पर है. मोदी के स्वागत में बजे इस गाने के बाद खुद ऋषि ने इस गाने का यूट्यूब लिंक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'चाइना के लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत में हमारा गाना प्ले किया. सम्मानित महसूस कर रहा हूं. थैंक्यू पंचम!'
https://twitter.com/chintskap/status/990073424667070464
बता दें, इस गाने का म्यूजिक आरडी बर्मन यानी पंचम ने दिया है. किशोर कुमार और आशा भोंसले की आवाज में गाया गया यह गाना ऋषि कपूर और एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों पर फिल्माया गया है.