बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड के अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकालकर असम पहुंची हैं. प्रियंका असम टूरिज्म की ब्रांड एम्बैसडर हैं और वह यहां एक एड फिल्म #AwesomeAssam कैंपेन की शूटिंग में हिस्सा लेंगी. एअरपोर्ट पर नज़र आई प्रियंका ने ऑरेंज कलर की हाइ-लो शर्ट और डेनिम पहना हुआ था जिसमें वह काफी सुंदर दिखाई दे रहीं थीं. एअरपोर्ट से निकलकर प्रियंका ने सीधे एक कल्चरल फेस्टिवल में शिरकत की यहां उन्होंने असम के पारंपरिक नृत्य 'बिहू' पर परफॉर्म भी किया.
प्रियंका काफी लम्बे समय से असम टूरिज्म की ब्रांड एम्बैसडर हैं और वह इसी साल फरवरी में असम टूरिज्म के कैलैंडर में नज़र भी आई थीं.बताते चलें कि, प्रियंका इन दिनों अपने टीवी शो क्वांटिको सीजन -3 के प्रमोशन में व्यस्त हैं.इसके बाद वह सलमान के साथ फिल्म भारत में नजर आएँगी.
https://twitter.com/PriyankaDailyFC/status/990190307605180416
‘भारत’ में सलमान खान के अपोजिट प्रियंका के होने की खबर के बाद फैंस का एक्ससाइटमेंट लेवल कम होने का नाम नहीं ले रहा. 17 अप्रैल की सुबह प्रियंका की टीम ने इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की कि ‘भारत’ में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल निभाएंगी.
https://twitter.com/PriyankaDailyFC/status/990261127387938816
इसके बाद दबंग खान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर प्रियंका का स्वागत किया था. सलमान ने लिखा, ‘#Bharat… घर में तुम्हारा स्वागत हैं. प्रियंका चोपड़ा. जल्द मिलेंगे. By the way हमारी फिल्म हिंदी हैं.’सलमान के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा था, ‘यू पी की पली बड़ी हूं. हमेशा से देसी गर्ल. ‘भारत’ का हिस्सा बनकर खुश हूं. बहुत जल्द सेट पर मिलेंगे.’प्रियंका की पिछली बॉलीवुड फिल्म जय गंगाजल थी और वह पूरे दो साल बाद बॉलीवुड में लौट रही हैं.
https://twitter.com/PriyankaDailyFC/status/990266804881772544
‘भारत’ का निर्देशन ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके अली अब्बास ज़फर करेंगे. फिल्म को सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. सलमान और प्रियंका के फैंस के लिए यह भाईजान की तरफ से ईदी होगी. इस साल ईद के मौके पर उनकी फिल्म ‘रेस 3’ आ रही हैं और 2019 में ‘भारत’ आएगी.