By  
on  

क्‍या फि‍ल्‍म 'झुंड' में नजर आएंगे अमिताभ बच्‍चन?

नेशनल अवॉर्ड विनर 'सैराट' डायरेक्‍टर नागराज मंजुले बॉलीवुड में फ‍िल्‍म 'झुंड' से डेब्‍यू करने की खबरें आती रही हैं. मीड‍िया में दो तरह की खबरें चल रही हैं. एक र‍िपोर्ट के मुताबिक बिग बी ने इस फिल्म से एग्जिट ले लिया है. वहीं दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्‍चन इस फ‍िल्‍म का हिस्‍सा हैं.

जाहिर है अमिताभ बच्‍चन फुटबॉल कोच विजय बरसे के जीवन पर फिल्म बनाना चाहते थे. विजय ने ‘स्लम सॉकर्स’ नामकी एक सामाजिक संस्था का गठन किया जहां झोपड़पट्टी में रहने वाले बच्चों को सॉकर गेम खेलना सिखाया जाता है. अब इस फिल्म की कहानी को लेकर मीनू कुमार ने दावा किया कि इसके राइट्स उनके पास हैं. उन्होंने कई सारे प्रोडक्शन हाउस को इस फिल्म को लेकर बात करना चाहा लेकिन किसी ने भी इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके अलावा सुनीता नामकी एक और महिला ने इसी तरह का आइडिया कई प्रोडक्शन हाउस के साथ डिसकस किया. इसीलिए अब इनके बीच इस फिल्म के कॉपीराइट को लेकर विवाद खड़ा हो गया.

साथ ही ये भी कहा गया कि फिल्म के मेकर्स के पास इस फिल्म को बनाने के लिए राइट्स की जो अवधि थी वो सिर्फ 2 साल की थी जिसके बाद ये कैंसिल हो जाएगी. दूसरी ओर मेकर्स इस फिल्म के बजट को लेकर सोच में पड़ गए क्योंकि बिना प्रिटिंग और एडवरटाइजिंग कॉस्ट के ही इसके बजट 42 करोड़ रुपए का था.

लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, अब इस फिल्म के लिए संदीप सिंह बतौर फाइनेंसर आगे आ गए हैं. इस फिल्म के फाइनेंस को बढ़ाने के लिए उन्होंने भूषण कुमार से भी सलाह ली. क्योंकि अब भूषण को मार्किट की बेहतर समझ है इसलिए उन्होंने इस फिल्म के कॉस्ट को 42 से नीचे लाकर 22 करोड़ पर रख दिया. अब इस फिल्म को लेकर अन्य तैयारियां की जा रही हैं और सब ठीक तरह से प्लान हो जाने पर इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.

रिपोर्ट में बताया गया कि फुटबॉल टीचर की यह भूमिका अमिताभ बच्चन निभाने जा रहे हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि बिग बी ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है. एक सूत्र के मुताबिक, 'बच्चन साहब पिछले साल इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन बिना कारण बताए इस फिल्म की शूटिंग लेट होती गई. बिग बी को कई अन्य फिल्ममेकर्स को डेट्स देनी थीं और वह और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते थे. इसलिए उन्होंने डिसाइड किया कि वह इस फिल्म को छोड़ देंगे.' सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर को यह भी बताया इस फिल्ममें कुछ कॉपीराइट के इशू भी सामने आ रहे थे. इसके बाद अमिताभ ने फिल्म का साइनिंग अमाउंट फिल्ममेकर्स को लौटा दिया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive