By  
on  

जानिये कैसी है हंसल मेहता और राजकुमार राव की 'ओमर्टा'

हंसल मेहता और अभिनेता राजकुमार राव की एक साथ आगामी फिल्म 'ओमर्टा ' है जो की कई फिल्म समारोहों में दिखाए जाने के बाद मुंबई के फिल्म फेस्टिवल में भी क्लोजिंग फिल्म के तौर पर दर्शायी गयी थी. इस मौके पर हंसल मेहता, राजकुमार राव के साथ साथ फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी मौजूद थी.

यह कहानी ओमार शाहिद शेख (राजकुमार राव) की है जो पैदा तो पाकिस्तान में हुआ लेकिन उसका पालन पोषण और परवरिश लन्दन में हुयी. लेकिन बोसनिया में मुसलमानो पर हुए हमले के बाद किस तरह से ओमार उन हमलों का बदला लेने के लिए पहले पाकिस्तान जाता है और फिर वहाँ से भारत के दिल्ली में रहकर कई बातों को अंजाम देता है, ये हंसल ने दर्शाने की कोशिश की है . फिल्म में 1992 से लेकर 2002 तक की अवधि में ओमार के द्वारा किये कए क्रियाकलापों के बारे में बताया गया है, जिसमें दिल्ली में विदेशियों की किडनैपिंग ,कांधार समझौता , वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला और साथ ही ब्रिटिश जर्नलिस्ट डेनियल पर्ल की हत्या के साथ साथ और भी कई अहम मुद्दों की तरफ ध्यान आकर्षित किया गया है. फिल्म में कई सारे सरप्राइजिंग सीन भी हैं जो आपको सोचने पर विवश भी जरूर करेंगे.

फिल्म मात्र 94 मिनट की है जो की हंसल मेहता की आज तक की सबसे छोटी फिल्म है. राजकुमार राव ने एक बार फिर से बहुत ही उम्दा अभिनय किया है और ओमार के किरदार में पूरी तरह से लिप्त नजर आते हैं और कई ऐसे सीन हैं जहां राजकुमार राव आपको बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई देते हैं. हम यह भी कह सकते हैं की इस फिल्म को बनाना आसान काम नहीं था पर हंसल मेहता जैसा फिल्ममेकर ही ऐसी फिल्मों को बना सकता है.

हंसल ने कहा -' इस फिल्म की कहानी मेरे पास 2005 से ही थी लेकिन उसी बीच बाकी कई सारी फिल्में बनते बनते बन गयी. और मुझे लगता है की यह फिल्म राजकुमार के लिए ही लिखी गयी थी. मैं बहुत खुश हूँ की जो बनाना चाहता था वो आखिरकार वही बना पाया हूँ. लेकिन कुछ 2 कट्स के बाद अब यह फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है.

राजकुमार राव कहते हैं -' मैं इस किरदार के लिए काफी पढ़ायी की, किरदार को निभाने के लिए कुछ वीडियोस भी देखे, यह डार्क किरदार था लेकिन मैं इसको चखना चाहता था. मैं इस काम को भी एन्जॉय करना चाहता था.मैं किरदार में इतना घुस चूका था की उसी बीच मेरी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा दिल्ली 2-3 की छुट्टी मनाने आयी थी, लेकिन मेरी हालत देखकर वो एक ही दिन में वापिस चली गयीं और कहा की तुम शूटिंग ख़त्म कर लो, फिर मिलते हैं.

वैसे हंसला मेहता और राजकुमार राव ने शाहिद, सिटिलाईट्स, अलीगढ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं और अब ओमर्टा के आने से एक बार फिर से अलग तरह का सिनेमा दर्शकों को यह जोड़ी देने जा रही है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive