जैसे ही कैमरा ऑफ होता है, अजय देवगन के चेहरे पर दर्द झलकने लगता है. दो बार नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुके अजय आजकल मुंबई के चांदीवली स्टूडियो में लव रंजन की रोमांटिक फिल्म की शूटिंग में बिज़ी हैं, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं आकिव अली.
अजय के को-स्टार्स तब्बू और रकुल प्रीत सिंह भी इस बात से अनजान हैं क्यूंकि अजय अपने काम को लेकर बहुत प्रोफेशनल हैं, और सेट पर किसी को भी अपनी तकलीफ का एहसास नहीं होने देते. अपना हर सीन वो पूरी शिद्दत के साथ निभाते हैं. लेकिन जिस पर्ल डायरेक्टर की तरफ से ‘कट’ सुनाई देता है और कैमरा ऑफ होता है, वैसे ही अजय अपनी कुर्सी पर बैठ जाते हैं क्यूंकि वो आजकल काफी दर्द और तकलीफ में हैं.
सेट पर मौजूद डीएनए के एक सूत्र के मुताबिक, 'अजय हाल ही में टेनिस एल्बो या लेटरल एपिकोंडिलाइटिस का शिकार हुए हैं. और वो इस समय इतनी तकलीफ में हैं कि अपना हाथ उठाकर एक कप कॉफी भी नहीं ले सकते. इसके अलावा अजय की एड़ी में भी काफी दर्द है. लेकिन वो जैसे तैसे फिल्म का शूटिंग शेड्यूल पूरा करने में लगे हुए हैं क्यूंकि फिल्म के प्रोड्यूसर्स (अंकुर गर्ग और लव रंजन) की इस फिल्म की डेट्स को लेकर प्लानिंग हो चुकी है और उन्होंने जिमी शेरगिल, रकुल और तब्बू के साथ भी डेट्स फिक्स की हुयी है जिन्हें अजय बेकार नहीं जाने देना चाहते.'
ऐसा सुनने में आया था कि फिल्म सिटी में कुछ दिन पहले 'टोटल धमाल' की शूटिंग के दौरान अजय अपने दर्द से जैसे तैसे जीत रहे थे. पर जब उनके को-स्टार अनिल कपूर को इसका पता चला (जो खुद भी इस इंजरी का शिकार हो चुके हैं) तो उन्होंने अजय को तुरंत जर्मनी जाकर इलाज कराने की सलाह दी. मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी टेनिस एल्बो के शिकार रह चुके हैं और उन्होंने भी इसका पूरा इलाज करवाया था.
टेनिस एल्बो एक ऐसी स्थिति है जिसमें हाथ के अगले हिस्से की मांसपेशियां बुरी तरह प्रभावित होती हैं. इससे कोहनी के बाहरी हिस्से में काफी दर्द होता है. इलाज न करवाने पर यह समय के साथ बढ़ता रहता है. हाथ के एक जैसे मूवमेंट्स बार बार दोहराने - जैसे रैकेट पकड़कर स्विंग करना, या बार बार एक ही दिशा में हाथ हिलाना आदि - से मसल्स पर स्ट्रेस बढ़ता है और टिश्यूज़ टूटने लगते हैं.