बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म 'तोरबाज' की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल पूरा करने के लिए आजकल कजाकिस्तान में हैं. फिल्म में संजू बाबा आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. डायरेक्टर गिरीश मलिक की ये फिल्म अफगानिस्तान के सुसाइड बॉम्बर बच्चों के इर्द गिर्द घूमती है.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर राहुल मित्रा ने सेट पर संजू बाबा के लिए जिम का बंदोबस्त किया है, इसके साथ ही वो जिस होटल में रह रहे हैं उनकी जरुरत के हिसाब की हर चीज वहां मुहैया कराई गई है. उनके लिए सेट पर मोबाइल फोन भी अलग से रखवाया गया है.
सूत्र के मुताबिक, फाइटिंग सीन में संजू को देख 90 के दशक के संजय दत्त नजर आते हैं. उनकी उम्र उन पर हावी नहीं हुई है वो आज भी फिट और फाइन हैं. उनकी बॉडी एकदम शेप में है. उनका उत्साह देखते ही बनता है. इतनी ठंड में भी वो जिस उत्साह से काम करते हैं वो सबको प्रेरित करता है.
https://www.instagram.com/p/BiKGbb9HPc9/?utm_source=ig_embed
फिल्म में मॉडल एक्ट्रेस नरगिस फाकरी भी हैं जो एक एनजीओ लड़की आयशा का रोल निभा रही हैं जिसे संजय दत्त से प्यार हो जाता हैं. एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक गिरीश मलिक ने बताया था कि फिल्म में तीन एक्ट्रेसेस होंगी. पहली लड़की मां का रोल निभाएंगी. दूसरा किरदार एक ऐसी लड़की का है जो रिफ्यूजी कैंप चलाती हैं और तीसरी एक्ट्रेस एक जॉर्डियन अभिनेत्री हो सकती हैं. जिसके लिए कुछ अमेरिकी, अफगानी और ईरानी चेहरों की तलाश की जा रही हैं.
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग अफगानिस्तान में हो रही है. फिल्म की कहानी उन बच्चों पर हैं जिन्हे जिहाद के नाम पर सुसाइड के नाम पर बॉम्बर बना दिया जाता हैं. फिल्म के निर्माता राजू चड्ढा है और सह-निर्माता राहुल मित्तरा हैं. फिल्म अगले साल 2018 में रिलीज होगी.