सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के कार्ड बाहर आ गए हैं. बताया जा रहा है कि लगभग 100 मेहमानों को ई- इन्वाइट किया गया हैं. कुछ दोस्त ऐसे भी हैं जिन्हे फोन पर शादी का न्योता दिया गया हैं.
अनिल कपूर ने सबको फोन कर पर्सनली इन्वाइट किया हैं. कपूर और आहूजा परिवार ने शादी की तारीख 8 मई बताई हैं. शादी के सभी फंक्शन्स 6 मई से शुरू हो जाएंगी. शादी दोपहर के 12. 30 बजे बैंडस्टैंड के रॉकडेल, 226 में होगी. जो कि इंटीरियर डिजाइनर और सोनम की मौसी कविता सिंह का बंगलो हैं. शादी के तुरंत बाद मेहमानों के लिए लंच व्यवस्था की गई हैं.
सोनम और आनंद की मेहंदी की रस्में 7 मई सोमवार को सनटेक सिग्नेचर बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में शाम 4 बजे होगी. शादी का कार्यक्रम पूरा होने के बाद रात 8 बजे 'द लीला' में पार्टी रखी जाएगी. पार्टी का ड्रेस कोड इंडियन और वेस्टर्न फॉर्मल रखा गया हैं.
पीपिंग मून के सूत्र ने बताया है कि पापा अनिल कपूर 2015 में आई फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ का सुपरहिट गाना ‘गल्ला गुढ़ियां’ पर थिरकते नजर आएंगे. सोनम के दोस्त सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का गाना ‘स्वैग से स्वागत’ पर डांस करेंगे. इसके साथ ही ऐसा हो सकता है कि न्यूली वेड कपल या मिसेज सोनम कपूर अहूजा फिल्म ‘दिल्ली 6’ के मशहूर सॉन्ग ‘मस्ककली’ पर थिरक सकती हैं.