By  
on  

रुस्तम यूनिफ़ॉर्म की नीलामी पर उठे विवाद को ऐसे हैंडल कर रहे हैं अक्षय कुमार

2016 में जब अक्षय कुमार फिल्म रुस्तम की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने एक रिपोर्टर से कहा था,मैं जब यूनिफ़ॉर्म पहनता हूं तो पता नहीं क्या हो जाता है,मेरी बॉडी लैंग्वेज से लेकर मेरी चाल-ढाल सब बदल जाती है और मैं गर्व से भर जाता हूं भले ही मैं इसे केवल फिल्म के लिए ही क्यों न पहन रहा होता हूं लेकिन इसकी अनुभूति अलग ही होती है.ऐसे बदलाव मेरे अन्दर मुझे जींस टी शर्ट पहनने में नहीं होता.आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय ने रुस्तम पावरी का किरदार निभाया था जो कि एक इंडिया नेवी ऑफिसर होता है.

फिल्म एक पीरियड क्राइम थ्रिलर थी जिसके अक्षय ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.अक्षय जानते थे कि यूनिफ़ॉर्म केवल फिल्म का गेट अप है और असली चीज नहीं है.यह मगनलाल ड्रेसवाला और हॉलीवुड बॉलीवुड ड्रेसवाला जैसे  कॉस्टयूम सप्लाई करने वाले लोगों के पास आसानी से मिल जाती है जो मुंबई में फिल्मों और थियेटर वालों को फैंसी ड्रेस कॉस्टयूम सप्लाई करते हैं.ये लोग तब से कॉस्टयूम सप्लाई करने का  प्लान कर रहे हैं जबसे ब्लैक एंड व्हाइट और साइलेंट फिल्मों का दौर था.

https://twitter.com/akshaykumar/status/989374540949213184

तभी अक्षय ने कॉस्टयूम दोबारा मंगवाया और उन्होंने इसे नीलाम करने की घोषणा की ताकि आवारा जानवरों के लिए कुछ लिए एक एनजीओ कुछ फंड्स इकठ्ठा कर सके और जानवरों की रखवाली की जा सके.लेकिन ऐसा करने की वजह से अक्षय की सोशल मीडिया पर कुछ लोग काफी आलोचना भी कर रहे हैं.उनपर ऐसे प्रकार किये गए जैसे वह तिरंगा जला रहे हैं लेकिन अक्षय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.हद तो तब हो गयी जब लेफ्टिनेंट संदीप अहलावत ने अक्षय की वाइफ ट्विंकल खन्ना पर बुरे कमेंट्स करने शुरू कर दिए.

https://twitter.com/SandeepUnnithan/status/990140306841534464

यहाँ तक कि उन्होंने ये तक धमकी दे डाली कि अगर ये नीलामी को आगे बढाया तो वह लीगल एक्शन लेंगे और उनकी नाक तोड़ देंगे.दरअसल,ट्विंकल ने ही अक्षय को ये आइडिया दिया था.जब ट्विंकल को ये धमकी दी गई तो वह चुप नहीं बैठीं और उन्होंने संदीप अहलावत को सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुनाई.ट्विंकल ने कहा,एक फिल्म में पहना गया कॉस्टयूम जो अब किसी का काम नहीं आएगा क्या उसे चैरिटी में इस्तेमाल कर जरुरतमंद की मदद करने की कोशिश करने वाली महिला को ऐसी धमकी देना सही है?

https://twitter.com/mrsfunnybones/status/990538055751790597

वहीँ,अक्षय ने महाराष्ट्र डे फंक्शन पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस के सामने कहा, ये मैं एक नेक काम के लिए कर रहा हूं और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है? साल्टस्काउट(ई-कॉमर्स सर्विस जो इस ऑनलाइन चैरिटी ऑक्शन का काम कर रही है)के सूत्र का कहना है,अगर अक्षय अपनी ट्वीट में नेवल यूनिफ़ॉर्म को फिल्म कॉस्टयूम कहते तो भी सोशल मीडिया पर ये कहकर प्रोटेस्ट किया जाता कि जिस यूनिफ़ॉर्म को पहनकर उन्होंने फिल्म में इंडियन नेवी ऑफिसर की भूमिका निभाई.


वैसे,अक्षय के पिता इंडियन आर्मी में थे तो इस वजह से उन्हें आर्मी से गहरा लगाव है.वह पैरामिलिट्री और पुलिस फोर्सेस से शहीद हुए कई लोगों के परिवारों को लगातार मदद करते आ रहे हैं.उनके लिए फंड्स इकठ्ठा करते हैं और उन्हें पैसों के जरिए सहायता देते हैं.उन्होंने इसके लिए भारत के वीर नाम का एक एप भी जारी किया था जिसकी परमिशन उन्होंने यूनियन होम मिनिस्ट्री से ली थी.एप और वेबसाइट के जरिए लोग डायरेक्ट जुड़कर शहीदों के परिवारों को मदद कर सकते हैं.इसमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की मदद से डोनेशन बिना ट्रान्सफर फीस के दिए जाते हैं.

वैसे,सिर्फ रुस्तम ही नहीं, अक्षय ने इससे पहले भी कई फिल्मों में यूनिफ़ॉर्म पहनी है जिसमें हॉलिडे,बेबी,अंदाज,आन-मेन एट वर्क,खाकी,मोहरा,मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और खिलाड़ी 786 जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.अक्षय कहते हैं,सभी यूनिफ़ॉर्म मुझपर सूट करती हैं, मैं यूनिफ़ॉर्म पहने हुए लोगों को बेहद पसंद करता हूं.इसमें एक टफ,माचो फील आता है.वहीं,यूनिफ़ॉर्म पहने नेवी ऑफिसर्स पर महिलाएं ज्यादा आकर्षित होती हैं.वो शायद इसलिए कि उसका रंग सफ़ेद होता है और वह प्योर दिखाई देती है.वहीँ, रुस्तम की यूनिफ़ॉर्म नीलाम होने के सवाल पर जैसलमेर बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स में लगे डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल अमित लोधा ने कहा, इसमें कोई विवाद नहीं,ये बिलकुल सीधी बात है.

अगर अजय देवगन सिंघम में कोई कॉस्टयूम पहनते हैं तो हम उसे यूनिफ़ॉर्म कहते हैं.मैं पुलिस सर्विस में हूं तो उसे यूनिफ़ॉर्म ही कहूंगा लेकिन एक फिल्ममेकर के लिए ये कॉस्टयूम है.बहुत सारे लोग पुलिस और आर्मी की यूनिफ़ॉर्म पहनते हैं.क्या हमें तब चिंता होती है कि वो उसे कैसे रखते हैं?अक्षय का ऑउटफिट अच्छे कार्य के लिए नीलाम किया जा रहा है,अगर आप इसे नहीं खरीदना छह रहे तो मत खरीदिये,बेकार के विवाद पैदा करने की क्या जरुरत है?एक रिटायर्ड इंडियन आर्मी ऑफिसर ने भी कहा, मैं देश की सेवा करता था लेकिन अब रिटायर हो चुका हूं.ऐसे में अगर मेरी यूनिफ़ॉर्म किसी काम आती है तो इसमें कुछ गलत नहीं है.

अगर अक्षय कुछ गलत कर रहे होते तो आर्मी चीफ,नेवी और एयर फ़ोर्स अधिकारी उसपर ऑब्जेक्शन लेते.बहरहाल,साल्टस्काउट इस नीलामी को मिल रहे रिस्पांस से बेहद खुश हैं.जिससे ये साफ़ होता है कि फैन्स इस पहल को किस तरह लेते हैं.फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी कहा,अगर क्रिकेटर्स अपने बैट की नीलामी कर सकते हैं तो रुस्तम की यूनिफ़ॉर्म क्यों नहीं?

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive