By  
on  

कास्टिंग काउच पर माही गिल बोलीं-'डायरेक्टर ने कहा था,सूट में आओगी तो काम नहीं मिलेगा'

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का मुद्दा ठंडा होने के बजाये गर्माता ही जा रहा है.पहले साउथ एक्ट्रेस श्रीरेड्डी ने इसके खिलाफ कपड़े उतारकर प्रोटेस्ट किया,फिर सरोज खान के विवादित बयान पर खूब बवाल मचा.अब बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को साझा किया है.

माही ने कहा, मेरे साथ ये कुछ बार हुआ,मुझे निर्देशकों के नाम तो याद नहीं लेकिन हाँ एक बार मैं एक डायरेक्टर से मिलने गयी थी तो मैंने सलवार सूट पहना हुआ था,उन्होंने मुझसे कहा, अगर तुम सलवार सूट में आओगी तो कोई तुम्हे अपनी फिल्म में कास्ट नहीं करेगा.फिर मैं एक दूसरे डायरेक्टर से मिली और उन्होंने मुझसे कहा,मैं देखना चाहता हूं कि तुम नाइटी में कैसी दिखाई देती हो.इस तरह के कई बेवक़ूफ़ मिले.मैं मुंबई में नई थी तो मुझे नहीं पता था कि क्या सही है और क्या गलत और जब लोगों को ये मालूम हो जाता है कि आप नए हो और स्ट्रगल कर रहे हो तो आप जानना चाहते हो कि वह क्या चाहते हैं.फिर आपको लगता है कि अच्छा, ऐसा होता है कि सूट पहनने से रोल नहीं मिलते और कोई काम नहीं देगा.

ऐसे में सही लोगों से मिलन बेहद मुश्किल हो जाता है.माही ने ये भी बताया कि कास्टिंग काउच से बचने के लिए उन्होंने कुछ तरीके भी अपनाए थे.माही बोलीं, मैं लोगों से मिलने के दौरान नर्वस रहती थी तो जब भी कोई मुझे बेकार के लॉजिक देकर गाइड करने की कोशिश करता था तो मैं भाग जाती थी.इतने सबके बाद, आपको समझ नहीं आता किससे मिलें और क्या करें.ऐसे में मैंने लोगों से ऑफिस में जाकर मिलना बंद कर दिया और अगर जाती भी तो अपने किसी दोस्त को लेकर जाती थी.मुझे उस वक्त पैसों की जरुरत थी तो मैंने दूरदर्शन के कुछ सीरियल भी करने शुरू कर दिए.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive