By  
on  

सेंसर बोर्ड ने 'ओमेर्टा' से हटाया राजकुमार राव का न्यूड सीन, बहरीन के सेंसर बोर्ड ने नहीं दी हरी झंडी

हंसल मेहता की राजकुमार स्‍टारर फ‍िल्‍म 'ओमेर्टा' 4 मई को रिलीज होगी. दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फ‍िल्‍म के कई सीन्‍स पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है. हंसल ने फिल्म में एक जगह आतंकवादी के किरदार की मनोस्थिति व्यक्त करने के लिए फ्रंट न्यूड सीन लिया लेकिन इस सीन पर सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची चला दी.

निर्देशक ने सेंसर बोर्ड कमेटी को इस सीन की बाबत अपनी सफाई भी पेश करनी चाही लेकिन आखिर में सीन को फिल्म से हटाने का फैसला लिया गया. इसलिए अब यह सीन दर्शकों को फिल्म में कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा. सबसे रोचक बात यह है कि ‘ओमेर्टा‘ को कई फिल्म समारोहों में दिखाए जाने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म के इस सीन पर ही की गई.

वहीं दूसरी तरफ खबर है कि फिल्म 'ओमेर्टा' को बहरीन के सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज़ के लिए सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है. सूत्र बताते हैं, 'चूंकि फिल्म एक खास धर्म विशेष के बारे में है, ऐसे में बहरीन के सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है.

इससे पहले फिल्म को संयुक्त अरब अमीरात में भी कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन उन मुद्दों को अब सुलझा लिया गया है और वहां फिल्म सामान्य रूप से रिलीज़ होगी.

'ओमेर्टा’ पाकिस्तानी मूल के एक ब्रिटिश आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख के जीवन पर आधारित है. लंदन और भारत में फिल्माई गई राजकुमार राव अभिनीत फिल्म कुछ ऐसे आतंकी हमलों के ईद-गिर्द घूमती है, जिसमें 9/11 हमला, मुंबई आतंकी हमला और अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का बेरहमी से सिर कलम करने की घटना शामिल हैं. इस फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं और इसे टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था. फिल्म को मामी फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया. 'स्विस एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रड्यूसर नाहिद खान हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive