वह 3 मई का ही दिन था जब नरगिस दत्त इस दुनिया को छोड़ बहुत दूर चली गयी. आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा की वह सबसे कामयाब और खूबसूरत अभिनेत्रियों मेसे एक थीं. आज उनको याद करते हुए बेटे संजय दत्त ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही संजय ने तस्वीर के नीचे जो लिखा है उसे पढ़कर आप भी भावुक हो जाएंगे.
https://www.instagram.com/p/BiTkLg4nDgZ/?utm_source=ig_embed
आप मेसे बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि संजय दत्त की माँ यानी अभिनेत्री नरगिस का निधन उस समय हुआ था, जब संजय अपनी डेब्यू फिल्म रॉकी के रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे. आज फिर उस पल को याद करते हुए संजय ने अपनी माँ के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है "आज में जो भी हूँ वह तुम्हारे वजह से हूँ. आई मिस यू!"
संजय दत्त अपने कई इवेंट्स पर बता चूके हैं कि वह अपने माता पिता को कितना याद करते हैं. वह अक्सर यह भी कहते हैं कि अगर वह जिंदा होते तो उन्हें आज की तारीख में मुझ पर नाज़ होता.
वहीं अगर हम बात करें नरगिस की तो वह पहली ऐसी एक्ट्रेस थी जिन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट करने के साथ ही पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाज़ा गया था. आगे उनकी उपलब्धियों पर अगर नज़र डालें तो, साल 1968 में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पहला फ़िल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था.
नरगिस के फिल्मी सफ़र की बात की जाए तो उन्होंने पहली बार 6 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. वहीं उनकी फिल्मी सफ़र में उनका साथ देने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि उनकी माँ थी. जहां उनके पिता एक डॉक्टर थे उनकी माँ पेशे से नर्तक और गायिका थीं.
साथ ही बात करें संजय दत्त की तो बहुत जल्द उनके जीवन पर बनी फिल्म संजू रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार में एक्टर रणबीर कपूर नज़र आने वाले हैं. फ़िलहाल की बात करें तो फिल्म का टीज़र दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.