By  
on  

असम सरकार बना रही है मूर्ख, प्रियंका चोपड़ा नहीं है ब्रांड एंबेसेडर

हाल ही में असम सरकार ने काफी ताम-झाम के साथ एलान किया था की ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा असम टूरिस्म की ब्रांड एंबेसेडर बनी. इसके बाद विशेष चार्टर से प्रियंका को असम तक बुलाया गया. उनके आने जाने में करोड़ों खर्च किए गए. लेकिन अब असम सरकार का झूट पकड़ा गया है. असम सरकार के लिए प्रियंका चोपड़ा ब्रांड एंबेसेडर तो बन गई हैं लेकिन वो एक शूट तक नहीं करेंगी. बल्कि उनके नाम पर उनकी डुप्लीकेट सरकार के सारे शूट्स करेगी. अब इसके कई सुबूत भी सामने आ गए हैं.

सूत्रों की माने तो प्रियंका चोपड़ा ने इस शूट के लिए केवल एक तस्वीर खिचवाई है. वहीं बाकी शूट का काम उनके बॉडी डबल द्वारा कराया जा रहा है. सरकार ने एलान किया था की प्रियंका काज़ीरंगा पार्क के लिए ऐड शूट करेंगी. आज ऐड शूट के लिए कहा गया की प्रियंका पहुंच गई है. इसी बीच सरकार और पुलिस ने काज़ीरंगा पार्क में आम लोगों के आने जाने पर बैन लगा दिया था. लेकिन तमाम मुश्किलों के बाद भी हमारा कैमरा अंदर तक जा पहुंचा. और हमारे कैमरे ने वहां जो शूट किया उसे सुनकर कोई भी दंग रह जाएगा.

पार्क में प्रियंका नहीं बल्कि उनकी डुपिलेट ऐड का शूट कर रहीं थी. और आगे का पूरा शूट भी वही करने वाली है. हमारे हाथ जो तस्वीर सामने आई है उसमे डुप्लीकेट प्रियंका चोपड़ा काज़ीरंगा नेशनल पार्क में हाथियों के साथ शूट कर रहीं थी. ये सभी शूट्स जान बूझकर दूर से लिए जा रहे थे ताकि डुप्लीकेट प्रियंका का चेहरा सामने न आ पाए.

अब जब तस्वीर सामने आ गई है तो सरकार भी तरह तरह का बहाना बना रही है. एक सरकारी अधिकारी के मुतबिक प्रियंका भी जल्दी लौटेंगी और बाकी का शूट पूरा करेंगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive