By  
on  

सिद्धार्थ मल्होत्रा करेंगे विक्रम बत्रा की बायोपिक, करण जौहर बने प्रोड्यूसर

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा कारगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक में नजर आएंगे.वह इसके लिए पिछले काफी समय से तैयारी कर रहे हैं.फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि करण जौहर बतौर प्रोड्यूसर इस फिल्म से जुड़ गए हैं.शब्बीर बॉक्सवाला भी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और अब करण ने भी इससे जुड़ने का एलान कर दिया है.इस फिल्म को विष्णु वर्धन बना रहे हैं और फिल्म का नाम अभी तय नहीं हो सका है.

करण ने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी सोशल मीडिया पर कर दी है.उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,यह दिल मांगे मोर को फिर से याद करने का मौका आ गया है.अब नब्बे के दशक के बच्चे दिल मांगे मोर के बारे में जानेंगे.इस पंचलाइन को 1998 में एक कोला ब्रांड के लिए बनाया गया था जो काफी पॉपुलर हुआ था.कैप्टन विक्रम बत्रा ने 1999 में हुए कारगिल वॉर के दौरान इस पंचलाइन को यूज किया था.

https://twitter.com/karanjohar/status/992019475728744448

वह जुलाई 1999 में हुए कारगिल वॉर के दौरान मारे गए थे.उन्हें मरणनोंपरांत परम वीर चक्र से नवाजा गया था.इस फिल्म की तैयारी के सिलसिले में कुछ महीनों पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में बात की थी और बताया था, यह मेरे करियर की पहली बायोपिक है और इसे करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं.मैं चाहता हूं कि फिल्म ऐसे बनकर सामने आए कि विक्रम की फैमिली को इसपर नाज हो.इसमें मैं डबल रोल में दिखूंगा.हम स्टोरी पर प्रॉपर काम कर रहे हैं.मैं बीएसएफ जवानों से मिल रहा हूं और बॉर्डर एरियाज में जाकर ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी है.जवानों का रहन-सहन,तौर तरीके सीखने की कोशिश कर रहा हूं और ट्रेनिंग भी ले रहा हूं.मेरे दिमाग में बहुत सारी चीजें चल रही हैं और मैं लोगों को ऑब्जर्व कर रहा हूं ताकि अच्छे से किरदार निभा सकूँ.

Recommended

PeepingMoon Exclusive