एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक ठाकरे में नजर आएंगे.इस फिल्म में वह बालासाहेब की ही भूमिका में दिखेंगे.फिल्म की शूटिंग इन दिनों फिल्मिस्तान में चल रही है जिसमें नवाज़ ठाकरे के गेट अप में नजर आ रहे हैं.फिल्म के लेखक शिव सेना लीडर संजय राउत हैं और इसे डायरेक्टर अभिजीत पनसे हैं.फिल्म के सिलसिले में नवाज़ ने हाल ही में बाला साहेब के बेटे उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी जो कि शिवसेना पार्टी के चीफ हैं.
दोनों ने बाल ठाकरे के ऊपर काफी लंबी बातचीत की थी जिससे कि नवाज़ को किरदार प्ले करने में आसानी हो.इससे पहले नवाज ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर ख़ुशी जताई थी और कहा था,सब सोच रहे होंगे कि मैं मराठी में कैसे बात करूंगा,मैं आप सबको बता दूं कि बाला साहेब मुझे कहीं से इंस्पिरेशन दे रहे हैं और अपना आशीर्वाद मुझपर बरसा रहे हैं.कुछ समय पहले फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ था तो नवाज़ हूबहू बाला साहेब की तरह दिखाई दे रहे थे और बिलकुल उनकी तरह ही उनके हाव-भाव भी थे.
फिल्म जनवरी 2019 में रिलीज़ हो सकती है.वैसे आपको बता दें कि पिछले साल नवाज की छह फिल्में रिलीज़ हुई थीं.इनमें हरामखोर,मॉम,बाबू मोशाय बंदूकबाज,रईस और मुन्ना माइकल और मानसून शूटआउट जैसी फ़िल्में शामिल हैं.2018 में उनकी एक फिल्म रिलीज़ होंगी.इनमें मंटो की बायोपिक का नाम शामिल है.इसके अलावा नवाज़ फोबिया पार्ट 2 में नजर आएंगे.फिल्म में उन्होंने राधिका आप्टे को रिप्लेस कर अपनी जगह बनाई है.इस बार फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई जाएगी जिसे ऊंचाई से डर लगता है.इसकी शूटिंग साल के मध्य में शुरू हो सकती है.