By  
on  

अमिताभ बच्चन के गाने ‘बडुम्बा’ से हैरान हैं सलीम मर्चेंट, जानें वजह

बॉलीवुड की तमाम सुपरहिट फिल्मों का म्यूजिक कंपोज करने वाले सलीम सुलेमान के सलीम मर्चेंट सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने नाराज तो नहीं लेकिन अचंभित जरूर है. वजह ये है कि इस गाने को अमिताभ बच्चन और फिल्म की टीम ने बिना फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर को बताए ही बना लिया और लॉन्च भी कर दिया. इसकी जानकारी सलीम को दी ही नहीं.

म्यूजिक कंपोजर सलीम सुलेमान के सलीम मर्चेंट ने मुंबई में फिल्म 102 नॉट आउट के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी एक गाना होने वाला है और उन्हें इस बात की जानकारी गाना रिलीज होने के बाद हुई. इस बारे में आगे बताते हुए सलीम ने कहा कि जब यह बात उन्हें पता चली तो वह हैरान हो गए.

जब सलीम से सवाल किया गया कि क्या वह नाराज हैं तो उन्होंने इसे नाराजगी न बताते हुए अचंभित होना बताया है. गौरतलब है कि फिल्म 102 नॉट आउट में अमिताभ बच्चन ने न सिर्फ गाना गाया है बल्कि उन्होंने इसे लिखा भी है और इस पर उनके अलावा ऋषि कपूर ने पहली बार अपनी आवाज दी है. गाने का वीडियो भी बना है, जिसे फिल्म के प्रचार के लिए जमकर उपयोग किया गया है.

संगीत के प्रति बच्चन साहब का रुझान और झुकाव यहां साफ़ दिखता है. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने बीते ज़माने का पॉपुलर हिट सॉन्ग ‘वक़्त ने किया क्या हसीं सितम’ भी रीक्रिएट किया है. यह सॉन्ग बच्चन साहब के दिल के बहुत करीब है. 1959 की फिल्म ‘कागज़ के फूल’ के इस सुपरहिट सॉन्ग का ओरिजिनल म्यूज़िक दिया था एस डी बर्मन ने और इसे गाया था गीता दत्त ने.

अमिताभ बच्‍चन ने यह सॉन्ग अपनी विशेष गहरी और उभरी आवाज़ में ही रिकॉर्ड किया है. इस सॉन्ग को अरेंज किया है रोहन उत्पत और विनायक के साल्वी ने. इसके बारे में बात करके करते बच्चन साहब थोड़ा भावुक हो गए. उन्होंने बताया, “यह मेरा पसंदीदा सॉन्ग है. ‘कागज़ के फूल’ फिल्म भी मेरी सबसे मनपसंद क्लासिक फिल्मों में से एक है. गुरुदत्त साहब और वहीदा रहमान जी ने इसमें कमाल का काम किया था. गुरुदत्त साहब इसके डायरेक्टर भी थे. इस बेहतरीन फिल्म को उस समय इतना नहीं सराहा गया था जब यह रिलीज़ हुयी थी, लेकिन आज यह एक आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है. मैं कभी नहीं भूल सकता कि यह सॉन्ग कैसे शूट किया गया था, जब गुरुदत्त साहब एक स्टेज पर खड़े थे और रोशनी की एक किरण उनके ऊपर तैर रही थी. इस गीत का एक सन्दर्भ ‘102 नॉट आउट’ फिल्म में भी मिलता है, इसीलिए फिल्ममेकर्स चाहते थे कि मैं उस पर्टिकुलर सीन के लिए यह सॉन्ग गाऊं.’

Recommended

PeepingMoon Exclusive