By  
on  

'राजी' के इस गाने के लिए आलिया ने बदला 175 बार लहंगा, जानें वजह

मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म 'राजी' में आलिया एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में आलिया पाकिस्तानी शख्स (विकी कौशल) से शादी कर पाकिस्तान में भारत के लिए काम करती हैं.

राजी के गाने 'मुड़ के देख न दिलबरो' गाने में शादी में विदा हो रही पिता और बेटी के इमोशंस को दिखाया गया हैं. गाने के बारे में बात करते हुए आलिया भट्ट ने कहा, गाने की शूटिंग के दौरान मैंने कम से कम विदाई की ड्रेस 175 से ज्यादा बार पहनी थी. शूटिंग के दौरान काफी मजा आया.

'मुड़ के न देख दिलबरों' फिल्म की कहानी का अहम पड़ाव हैं. यहीं से देश की सुरक्षा के लिए आलिया की जंग शुरू होती हैं. फिल्म में आलिया एक कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं. गाने में भले आलिया की विदाई हो रही हैं लेकिन असल में वह देश की सुरक्षा के मिशन पर पकिस्तान जाती हैं.

मेघना गुलजार कवी गुलजार साहब की बेटी हैं, जिनका पूरा नाम संपूर्ण सिंह कालरा हैं. इससे पहले मेघना ने 'तलवार', 'फिलहाल', 'जस्ट मैरिड', 'दस कहानियां', और 'हु तू तू' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया हैं.

राजी फिल्म 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान के दौरान एक कश्मीरी जासूस की शादी पाकिस्तान में हुई. इस पर लेखक हरिंदर सिक्का ने ‘कॉलिंग सहमत’ नामक उपन्यास लिखा. फिल्म ‘राज़ी’ भी उसी पर आधारित है. फिल्म में एक डायलॉग है, 'हमारे इतिहास में कई ऐसे लोग है जिन्हें इनाम और मेडल नहीं मिलता. हम उनका नाम तक नहीं जानते, ना ही उन्हें पहचानते हैं, वो सिर्फ वतन के झंडे पर अपनी याद छोड़ जाते हैं.’ बता दें कि ये फिल्म 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive