बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ को रिलीज हुए 1 दिन हो चुका है. इस फिल्म के जरिये अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की यह जोड़ी हमें पुरे 27 साल बाद देखने मिली है. वहीं बात करें उनकी इस फिल्म के पहले दिन की कमाई की तो इसकी शुरुआत उम्मीद से थोड़ी धीमी लेकिन बेहद अच्छी हुई है.
आपको बता दें की ‘102 नॉट आउट’उमेश शुक्ला द्वारा डायरेक्ट की गयी फिल्म है. इस फिल्म की कहानी सौम्य जोशी के गुजराती नाटक पर आधारित है। वहीं अब बात करें फिल्म के पहले दिन की कुल कमाई की तो इसकी थोड़ी धीमी शुरुआत हुई थी. लेकिन दिन ढलते हुए कमाई में रफ़्तार देखने मिला. जिसके मुताबिक फिल्म ने दिन खत्म होने तक 3.52 करोड़ का कुल आकडा अपने नाम किया.
ट्रेड गुरुओं की माने तो फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/992640975662010368
फिल्म की बात करें तो उमेशा शुक्ला की ‘102 नॉट आउट’ दो किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है और ऑडिएंस को फिल्म इंजॉय करने के कई मौके देती है. फिल्म में अमिताभ 102 वर्ष के पिता के किरदार में हैं तो वहीं ऋषि इस फिल्म में उनके 75 वर्ष के बेटे के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में दर्शकों के लिए एक एहम संदेश है, जो की हमें अमिताभ के किरदार से सिखने मिलता है. दरअसल संदेश यह रहता है कि इतने बुजुर्ग होने के बाद भी हमेशा हमें मस्ती से भरा होना चाहिए.
साथ ही अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर ये फिल्म इमोशन्स और कॉमेडी का खूबसूरत मिक्सचर है. इस फिल्म की कहानी सौम्य जोशी ने लिखी है. ये फिल्म आपको जितना हंसाएगी उतना ही इमोशन भी कर देगी.