By  
on  

OMG: 18 महीने में बनकर तैयार हुआ था सोनम कपूर का लहंगा

बॉलीवुड में सोनम कपूर उन चुनिंदा सेलेब्रिटीज में से एक हैं जो अपने ख़ास स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है. सोनम के इसी फैशनेबल ड्रेसिंग सेन्स की झलक उनके प्री-वेडिंग आउटफिट्स के सिलेक्शन में भी देखने को मिली. सोनम ने अपनी संगीत सेरेमनी से लेकर शादी के कपड़ों तक में छोटी से छोटी डिटेल्स का ध्यान रखा है. फैशन मैगज़ीन वोग इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सोनम ने जो लहंगा अपनी संगीत सेरेमनी में पहना है उसे बनाने में कुल 18 महीनों से भी ज्यादा का समय लगा था.

डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने सोनम की संगीत सेरेमनी को ध्यान में रखकर ख़ास कुंदन और मोतियों से जड़ा हुआ यह लहंगा तैयार किया था. वोग मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में अबू जानी और संदीप ने इस लहंगे को बनाए जाने के पीछे की मेहनत के बारे में डिटेल में बताया है. सोनम के इस लहंगे में चिकनकारी का बहुत बारीक काम किया गया है. साथ ही इसे 40 अलग-अलग किस्म की सिलाई से होकर गुजरना पड़ा.

दो साल पहले दिया था आर्डर

डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने इस इंटरव्यू में बताया कि लहंगे के लिए सोनम ने लगभग 2 साल पहले आर्डर दिया था. जिसके बाद इस पर आलग-अलग टीम्स ने काफी कम किया और 18 महीने की मेहनत के बाद यह लहंगा तैयार हो सका. बतौर अबू और संदीप यह हमारे लिए एक ख़ास पल था, हम चाहते थे कि सोनम की शादी के मौके पर हम कुछ ऐसा क्रिएट करें जो ना सिर्फ यादगार हो बल्कि एक स्टैण्डर्ड भी क्रिएट कर दे.

8 तारीख, मंगलवार को होनी है सोनम की शादी

सोनम 8 मई को आनंद आहूजा संग सात फेरे लेंगी.सोनम भारतीय परिधानों की प्रशंसक हैं और अपनी शादी में भी वो अबू जानी और संदीप खोसला दौरा डिजाइन किए गए चिकनकारी लहंगे को पहनेंगी. ऑफ-व्हाइट कलर के इस लहंगे में पूरा लखनवी चिकनकारी का काम होगा. इसके साथ ही वो लहंगे के साथ दो दुपट्टा लेंगी. वहीं सोनम की छोटी बहन और उनकी आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की प्रोड्यूसर रिया कपूर दुल्हन के लहंगे को सजाने में डिजाइनर जोड़ी का साथ देंगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive