By  
on  

बचपन की यादों में ले जाएगा 'बायोस्कोपवाला', ट्रेलर हुआ जारी

डैनी डेन्जोंगपा, गीतांजलि थापा, तिस्का चोपड़ा और आदिल हुसैन स्टारर फिल्म ‘बायोस्कोपवाला’ का ट्रेलर जारी हो गया है. ये फिल्म 25 मई को रिलीज होने वाली है. फिल्म को डायरेक्ट किया है देब माधेकर ने जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर हैं सुनील दोषी.

यह फिल्म ‘बायोस्कोपवाला’ पिछले साल ही बन गई थी, लेकिन इसे 25 मई को रिलीज किया जा रहा है. वह इसलिए क्योंकि इसी महीने में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म हुआ था. सात मई को उनकी बर्थ एनिवर्सिरी थी, जिसे ध्यान में रखते हुए निर्माताओं ने फिल्म को मई के महीने में रिलीज करने का मन बनाया. वैसे इसे जनवरी में रिलीज किया जाना था. इसमें ‘काबुलीवाला’ कहानी की बच्ची ‘मिनी’ से प्रेरित किरदार को गीतांजलि थापा निभा रही हैं.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/994093347584147456

'बायोस्कोपवाला' प्रसिद्ध साहित्यकार और नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्रनाथ टैगोर की लघुकथा ‘काबुलीवाला’ के आगे की कहानी बयां कर रही है. साल 1892 में लिखी रविंद्रनाथ टैगोर की इस शॉर्ट स्टोरी में कहानी उस काबुलीवाले की है जो हर साल काबुल (अफगानिस्तान) से भारत के कलकत्ता में ड्राई फ्रूट्स बेचने भारत आता है और उसकी यहां एक 5 साल की छोटी बच्ची मिनी से दोस्ती हो जाती है क्योंकि यह बच्ची उसको उसकी बेटी की याद दिलाती है जोकि काबुल में रहती है और अफगानिस्तान में जारी युद्ध में खो गई है. इसी कहानी को निर्देशक ने अपनी फिल्म ‘बायोस्कोपवाला’ में आगे जाकर दिखाया है.

चर्चा है कि यह फिल्म 600 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में तीन गाने हैं, तीनों ही गुलजार ने लिखे हैं. निर्माताओं की कोशिश थी कि इस फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान में भी हो लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

देखें ट्रेलर...

https://www.youtube.com/watch?v=iNQq32twAH0

Recommended

PeepingMoon Exclusive