By  
on  

सुभाष घई को ‘राम लखन’ के रीमेक के लिए रणबीर और वरुण की जोड़ी हैं पसंद

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता सुभाष घई की फिल्म 'राम लखन' साल 1989 की हिट फिल्मों मेसे एक थी. इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने काम किया था. वहीं उनके साथ एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया और माधुरी दीक्षित ने स्क्रीन शेयर किया था. वहीं बात करें सोनम के संगीत की तो उस समय इस फिल्म का गाना 'माय नेम इज लखन' पर अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह नाचते हुए नजर आ रहे थे. साथ ही अनिल कपूर की बात की जाए तो वह भी इन सभी को अपने इस गाने पर बराबर की टक्कर दे रहे थे.

हाल हि की बात की जाए तो इस हिट फिल्म के मुंबई में हुए री-प्रीमियर में पहुंचे सुभाष घई से पूछा गया कि उनके मुताबिक कौन से नए एक्टर फिल्म 'राम लखन' की रीमेक में जैकी और अनिल की बराबरी कर सकते हैं. तब जवाब में उन्होंने एक्टर वरुण धवन और रणबीर कपूर का नाम लिया. घई की माने तो इन दो एक्टर्स को लेकर एक शानदार रीमेक बनाया जा सकता है.

सुभाष घई का कहना है कि आज की तारीख में रणबीर कपूर और वरूण धवन बेहतरीन अभिनेता हैं, जो 1989 में आई उनकी फिल्म ‘राम लखन’ के रीमेक में लिए जा सकते हैं। घई ने आगे बताया कि जब उन्होंने फिल्म ‘राम लखन’ में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को लिया था. तब वह दोनों 5-5 फ्लॉप फिल्मों में काम कर चुके थे. जिसके बाद यह उनकी पहली हिट फिल्म थी. घई कहते हैं कि किरदार किसी भी स्टार से बड़ा होता है. जो की उन्हें हिट फिल्म दिलाता है.

आपको बता दें कि इस फिल्म के रीमेक को बनाने की घोषणा साल 2014 में रोहित शेट्टी और करण जौहर ने कर दिया था. लेकिन अब तक इस पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है. खबर थी कि फिल्म का रोहित शेट्टी निर्देशन करेंगे और करण जौहर निर्माण। लेकिन फिलहाल यह मामला साफ नहीं हुआ है. वहीं फिल्म बनाने को लेकर देरी के बारे में घई कहते हैं कि करण जौहर और रोहित शेट्टी जिम्मेदार व्यक्ति हैं और आज की तारीख में अच्छे निर्देशकों में गिने जाते हैं. आगे वह कहते हैं कि, वह समय ले रहे हैं, मैं खुश हूं, मैं जानता हूं कि जब वह फिल्म बनाएंगे तो बेहतरीन बनाएंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive