लगभग एक दशक से डिफेन्स मिनिस्ट्री से जुड़ी ख़बरों की लगातार रिपोर्टिंग करने वाले इंडिया टुडे के एग्जीक्यूटिव एडिटर संदीप उन्नीथन एक स्टोरी की वजह से विवादों में हैं.दरअसल, संदीप ने हाल ही में ‘The Army is Broke’ टाइटल की स्टोरी की थी जिसमें उन्होंने इंडियन आर्मी को लेकर ये खबर छापी थी कि वह वित्तीय समस्या से गुजर रहा है.इस स्टोरी के लिए उन्होंने एक आर्मी जनरल का फोटोग्राफ बनवाया जो मैडल लेकर खड़ा है लेकिन अपने हाथों से अपनी खाली जेबें दिखा रहा है,साथ ही उसकी ड्रेस की बाजू में रखी जानी वाली तलवार भी मिसिंग है.जैसे ही ये स्टोरी प्रकाशित हुई वैसे ही इसकी आलोचना होने लगी.
खासकर पूर्व आर्मी अधिकारियों ने ऐसी स्टोरी और ऐसा मॉर्फ फोटोग्राफ लगाये जाने पर कड़ी आलोचना करनी शुरू कर दी.गौर करने वाली बात ये है कि संदीप उन पत्रकारों में से हैं जिन्होंने हाल ही में लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप अहलावत को सपोर्ट किया था और संदीप को यूनिफ़ॉर्म में बेस्ट मेन करार दिया था.दरअसल संदीप ने फिल्म रुस्तम में अक्षय कुमार द्वारा पहनी गयी नेवी यूनिफ़ॉर्म की नीलामी का विरोध किया था.उन्होंने फेसबुक पर अक्षय कुमार को जमकर भला बुरा कहा था,साथ ही इस ड्रेस की नीलामी का आइडिया देने वाली अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना को भी धमकी दी थी कि अगर उन्होंने ये नीलामी नहीं रोकी तो वह लीगल एक्शन लेंगे और साथ ही ट्विंकल की नाक भी तोड़ देंगे.
आपको बता दें कि पिछले दिनों अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रुस्तम के नेवी कॉस्टयूम की नीलामी की घोषणा की थी.वह इस नीलामी से मिलने वाले पैसे को आवारा जानवरों की देख रेख में लगाना चाहते थे लेकिन संदीप ने उनके इस आइडिया की आलोचना कर दी थी. अब लोग ये जानना चाह रहे हैं कि यूनिफ़ॉर्म का अपमान किसने किया है?अक्षय और ट्विंकल जिन्होंने आवारा जानवरों की मदद के लिए कॉस्टयूम की नीलामी की योजना बनाई या फिर पत्रकार उन्नीथन जिन्होंने एक मॉर्फ फोटो के जरिए इंडियन आर्मी और उसके पूर्व आर्मीमेन को वित्त विहीन करार दे दिया?सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्नीथन की स्टोरी और मॉर्फ फोटो की जमकर आलोचना कर रहे हैं.