जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद देखने मिल रहा था. यह विवाद इतना बढ़ गया था कि बात बॉम्बे हाईकोर्ट तक पहुंच गयी थी. जिसके बाद इस मामले को सुलझाते हुए कोर्ट ने फैसला जॉन के हक में किया. जिसके बाद अब इस फिल्म से निर्माता कंपनी क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट बाहर हो चुकी है. वहीं अब जॉन अपनी इस फिल्म को इस महीने के 25 तारीख को जी स्टूडियोज एंड पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स के साथ मिलकर रिलीज करने वाले हैं. साथ ही बात करें इसके ट्रेलर की तो वह कल दोपहर 3 बजे तक पीवीआर इसीएक्स सिटी मॉल, अंधेरी वेस्ट में रिलीज की जाएगी.
न्यायमूर्ति शाहरुख कथवाला अदालत विशेष रूप से परमानु मामले को देख रहे थे. उन्होंने मई 1998 के भारत के परमाणु परीक्षणों पर बनी इस फिल्म से प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर को बाहर निकाल दिया. क्योंकि उन्होंने अदालत को गलत तरीके से सभी चीजे प्रस्तुत की जिसके वजह से वह दोषी पाए गए. बता दें कि उन्होंने जॉन अभिनेता-निर्माता के साथ सभी मतभेदों का निपटारा करने की बात झूठ कही थी. वहीं कोर्ट के आदेश के मुताबिक, प्रेरणा उनकी माँ, अर्जुन 22 मई तक देश छोड़ कर बाहर नहीं जा सकते. इन तीनों आरोपियों पर कोर्ट अपना फैसला 22 तारीख के दिन सुनाएगी.
वहीं फिल्म की बात करें तो इसमें जॉन अब्राहम के अलावा डायना पेंटी और बोमन ईरानी भी अहम रोल में हैं। ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ भारत की उस ऐतिहासिक घटना पर आधारित है, जिसके चलते देश परमाणु शक्ति संपन्न देशों की कतार में शामिल हुआ था। इस फिल्म को देखना अपने आप में दिलचस्प होगा. आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी भारत के दूसरे परमाणु परीक्षण यानि पोखरण-2 से जुड़ी है। पहले जॉन की यह फिल्म 8 दिसंबर, 2017 को रिलीज होनी थी। लेकिन बाद में इसे 2 मार्च किया गया। फिर विवाद शांत ना होता देख के इसे 4 मई और अब 25 मई फाइनल किया गया है। वैसे कोर्ट ने पहले ही कह दिया था कि इसकी रिलीज में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। वहीं अब कोर्ट का फैसला उनकी हक में ही आया है.