जॉन अब्राहम और डियाना पेंटी की फिल्म 'परमाणु' का ट्रेलर लॉन्च हो गया हैं. ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की स्टारकास्ट जॉन अब्राहम, डियाना पेंटी और प्रोड्यूसर अजय कुमार मौजूद थें.
क्रिअर्ज प्रोडक्शन के साथ हुए विवाद में खड़े रहने के लिए जॉन ने पूरी टीम का शुक्रिया किया. जॉन ने कहा कि मिस्टर रॉकमैन अजय कपूर शुरू से अंत पूरी जर्नी में मेरे साथ खड़े थें, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं. अजय से जब जॉन के साथ कंट्रीब्यूशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं पहले भी जॉन के साथ था, अब भी जॉन के साथ हूं और हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा. यह फिल्म हमारे लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं और चाहते हैं कि दर्शक इसे सिनेमाघर में जाकर देखें. इसके साथ ही हम और अच्छी फिल्मों को प्रोड्यूस करने की कोशिश करेंगे.
पिछले कुछ महीनों में कई बार फिल्म की रिलीज डेट टल चुकी है. फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों के आपसी विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहे थें. अब फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है. ये फिल्म अब 25 मई को रिलीज हो जाएगी.
सबसे पहले फिल्म की रिलीज डेट 8 दिसंबर, 2017 तय की गई. फिर 23 फरवरी किया गया. क्योंकि प्रेरणा पद्मावत से क्लैश नहीं चाहती थी. इसके बाद 2 मार्च की रिलीज रखी गई. लेकिन अनुष्का की परी से क्लैश को देखते हुए 6 अप्रैल की डेट रखी गई. दोनों का विवाद सामने आने के बाद 4 मई की रिलीज रखी गई, अब इसके आगे खिसकर 25 मई हो गई है.
फिल्म के लीड रोल में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और एक अहम भूमिका में बोमन ईरानी हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. ‘परमाणु’ को लिखने वाले राइटर्स सैविन कदरोस और संयुक्ता चावला शेख ने इससे पहले फिल्म ‘नीरजा’ की स्क्रिप्ट भी लिखी है. सचिन-जिगर ने फिल्म का संगीत दिया है.