By  
on  

Sanju Day 8 Look: 1993 में लौटें रणबीर कपूर, जब संजय गए थे पहली बार जेल

निर्देशक राजमुमार हिरानी ने संजय दत्त पर बन रही बयोपिक का नया पोस्टर जारी किया हैं. पोस्टर में हिरानी ने संजय दत्त का जेल वाला लुक फैंस के साथ साझा किया हैं. पोस्टर में रणबीर कपूर सफेद रंग का कुर्ता और पायजामा पहने नजर आ रहे हैं. राजकुमार हिरानी ने पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीटर पर लिखा, 'संजू को पहली बार साल 1993 में अरेस्ट किया गया था. उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी. वो 18 महीने जेल में रहे थे. उस समय वह कुछ इस तरह दिखते थे.'

https://twitter.com/RajkumarHirani/status/994454403066355713

हिरानी इससे पहले भी फिल्म से जुड़े संजू के कई पोस्टर शेयर कर चुके हैं. 9 मई को हिरानी ने संजय दत्त का वह लुक शेयर किया जब वह 2013 में जेल में उनसे मिले थें. उस समय जेल में संजय दत्त की दाढ़ी बढ़ गई थी और वह सर पर टोपी लगाते थें.

8 मई को संजय दत्त का फिल्म 'रॉकी' लुक शेयर किया था. 1981 में रिलीज हुई फिल्म संजू में संजय दत्त कुछ इस तरह दीखते थें. 12 मार्च 1993 को हुए धमाकों ने मुंबई को हिला कर दिया था. 257 निर्दोष लोग बेमौत मारे गए. संजय दत्त पर आरोप था कि बमकांड की साजिशो में वो शामिल थें. धमाकों को अंजाम देनेवाले जिस गोला बारूद खेप को मुंबई में उतारा गया था. उसी खेप में से संजय दत्त को भी हथियार मिले थे..और इस तरह रील लाइफ का हीरो देखते ही देखते रियल लाइफ का विलेन बन गया.

25 फरवरी 2016 को संजय दत्त पुणे के यरवदा जेल से सजा काट बाहर निकले थें. जेल से बाहर निकलते वक्त संजू बाबा ने ब्लू कलर की टी-शर्ट और डेनिम जीन्स पहन रखी थीं और उनके जीन्स की बेल्ट में माता की चुनरी लटक रही थीं. इसके बाद उन्होंने धरती माता को प्रणाम किया और तिरंगे को सलाम किया. दोस्तों और मीडिया से मिलने के बाद संजय दत्त सिद्धिविनायक भी गए और विघ्नहर्ता के दर्शन किए.

जेल के बाहर निर्देशक राजकुमार हिरानी, पत्नी मान्यता, लेखक अभिजात जोशी और मीडिया कर्मी उनका इंतजार कर रहे थें. निर्देशक राजकुमार हिरानी ने बायोपिक की पहली शूटिंग यहीं से शुरू की.

Recommended

PeepingMoon Exclusive