बेटियां हमेशा माता-पिता के लिए खास हुआ करती हैं. भले ही वह माता-पिता आम हो या फिर खास. बता दें कि हम बॉलीवुड की कम उम्र में बड़ा मुकाम पाने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बात कर रहे हैं. दरअसल, आलिया भट्ट ने कुछ दिनों पहले एक टीवी शो में हुई बातचीत में अपने माता-पिता से जुड़ी कुछ बाते बताई थी. तो चलिए आपको बतातें हैं आखिर क्या हैं वह बातें.
आलिया कहती हैं कि जब वह कम उम्र की थी तब उनके लिए उनकी मां बहुत परेशान रहा करती थी. इतना ही नहीं वह आलिया को बाहर पार्टी में भेजे उन्हें अच्छा नहीं लगता था. आलिया आगे कहती है कि पापा लड़को पर नजर नहीं रखते थे लेकिन उन्हें वह लुक दिया करते थे. और ऐसा वह आज भी करते हैं.
उस शो पर आलिया ने उनके साथ हुआ एक किस्सा भी बताया. वह कहती हैं कि एक बार मैंने अपने एक दोस्त को एक महंगा गिफ्ट दिया था. जिसके बारे में जब पापा को पता चला तब उन्होंने आलिया से उतनी ही महंगी गिफ्ट अपने लिए भी मांगी. आलिया ने तब उन्हें गिफ्ट नहीं दिया बल्कि अपना क्रेडिट कार्ड अपने पापा के अकाउंट से जोड़ दिया. ऐसा करने का कारण यह था की महेश सिर्फ बुक पढना पसंद करते हैं. और इस तरह से जभी उन्हें कोई बुक चाहिए वह आलिया के पैसे से लिया करते हैं.
वहीं बात करें आलिया की फिल्म राजी की तो वह बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. कहानी की बात करें तो यह 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान के दौरान एक कश्मीरी जासूस की शादी पाकिस्तान में हुई थी. इस पर लेखक हरिंदर सिक्का ने ‘कॉलिंग सहमत’ नामक उपन्यास लिखा. फिल्म ‘राज़ी’ भी उसी पर आधारित है. फिल्म में एक डायलॉग है, ‘हमारे इतिहास में कई ऐसे लोग है जिन्हें इनाम और मेडल नहीं मिलता. हम उनका नाम तक नहीं जानते, ना ही उन्हें पहचानते हैं, वो सिर्फ वतन के झंडे पर अपनी याद छोड़ जाते हैं.’ बता दें कि ये फिल्म 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.