By  
on  

संजय दत्त ने 'मदर डे' पर शेयर की मां और पत्नी की तस्वीर, लिखी दिल छूने वाली बातें

संजय दत्त बॉलीवुड के एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने अपनी जिदगी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखा है. संजय की मां जानी मानी आदकारा नरगीस का निधन भी तब हुआ था जब संजय अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज के इंतजार में थे. उसके बाद संजय ने नाम शोहरत बहुत कमाई लेकिन उनके साथ उनका बुरा वक्त भी जैसे साथ चलता रहा. आज की तारीख में संजय अपने परिवार के साथ खुशी से रह रहे हैं. वह अक्सर अपने माता पिता को याद किया करते हैं. वहीं अपने परिवार और खास कर के अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. आज मदर डे के मौके पर संजय ने अपनी मां नरगिस के साथ अपनी बचपन की तस्वीर और पत्नी मान्यता के साथ अपने दोनों बच्चों की तस्वीर शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/BitTeMqHAW0/?hl=en&taken-by=duttsanjay

संजय दत्त ने अपनी मां नरगिस और मान्यता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "मेरे जीवन में दो लोग जो न केवल अविश्वसनीय महिलाएं हैं बल्कि निस्संदेह, सर्वश्रेष्ठ मां भी हैं. इस तरह के प्यारे परिवार को देने के लिए मैं भगवान का आभारी हूं. मदर्स डे."

बात करें संजय दत्त की जिंदगी पर बनी बायोपिक की तो वह राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्म ‘संजू’ है. जिस में संजय दत्त की रोचक कहानी से पर्दा उठाया जाएगा और दर्शकों को संजय दत्त की कुछ अनसुनी और अनदेखी कहानियों से रूबरू करवाया जाएगा।फिल्म में रणबीर के अलावा अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर,दिया मिर्जा,परेश रावल, करिश्मा तन्ना भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.फिल्म 29 जून को रिलीज़ होने जा रही है.

बता दें, 1993 बम धमाकों में अवैध हथियार छुपाने के जुर्म में संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई गई थीं. टाडा कोर्ट ने संजय को 6 साल की सजा सुनाई थीं. पिटीशन और क्यूरेटिव पिटीशन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सजा कम करते हुए उन्हें पांच साल की सजा सुनाई. पुणे की यरवदा जेल से संजय 25 फरवरी 2016 को रिहा हुए.यह फिल्म रणबीर कपूर के करियर की बेस्ट फिल्म हो सकती हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive