By  
on  

बत्ती गुल मीटर चालू: तीन महीने से गुल है बत्ती, नहीं हो रही शूटिंग शुरू

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू होने का नाम नहीं ले रही. फरवरी महीने में फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा होने के बाद तीन महीने हो गए हैं लेकिन अब तक फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू नहीं हुई हैं. बताया जा रहा है कि क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन पेमेंट देने में असफल हो रही हैं. शाहिद और श्रद्धा को फिल्म के लिए पूरी पेमेंट नहीं मिली हैं और यही वजह है कि फिल्म की शूटिंग में देरी आ रही हैं.

फिल्म की रिलीज होने में सिर्फ तीन महीने रह गए हैं. ऐसे में क्या फिल्म की कास्ट और क्रू शूटिंग पूरी कर पाएगी इसपर संदेह बना हुआ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तराखंड के जिस होटल में फिल्म की टीम रह रही थीं. उसे भी बंद कर दिया गया हैं. होटल के ओनर ने शूट से जुड़ी सारी प्रॉपर्टीस की कस्टडी ले ली हैं. फिल्म का दूसरा शेड्यूल अप्रैल महीने से शुरू होना था लेकिन वह भी अब तक ठंडा पड़ा हैं. ये साड़ी बातें इसलिए कही जा रही हैं क्यूंकि श्रद्धा कपूर 50 दिन के शेड्यूल के लिए आबू धाबी रवाना हो चुकी हैं, जहां वो प्रभास के साथ फिल्म साहो की शूटिंग करेंगी. बताया जाता है कि जब तक वो लौट कर आएंगी उस समय शाहिद कपूर, साऊथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करने की स्थिति में होंगे. फिल्म की रिलीज डेट पहले ही 31 अगस्त को घोषित की जा चुकी है और ऐसे में ये फिल्म कैसे पूरी होगी ये देखना होगा.

'बत्ती गुल मीटर चालु' में शाहिद कपूर एक ऐसे युवक की भूमिका निभा रहे हैं जो बिजली विभाग में हो रहे घोटाले के खिलाफ लड़ाई लड़ता हैं. फिल्म में शाहिद अपनी उम्र से 16 साल छोटे युवक का किरदार निभाएंगे. शाहिद और श्रद्धा कपूर के साथ- साथ फिल्म में यामी गौतम भी हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive