By  
on  

भारत के लिए 'परमाणु' लेकर आया 'शुभ दिन'

जॉन अब्राहम और डियाना पेंटी की फिल्म 'परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण' का पहला गाना 'शुभ दिन आयो रे' रिलीज हो गया हैं. गाने भारत को न्यूक्लियर स्टेट बनाने की तैयारी को दिखाया गया हैं. यह गाना भारत की जीत और जश्न को दर्शाता हैं. इस गाने को ज्योतिका टांगरी और कीर्ति सगाथिया ने गाया हैं. वायु ने गाने के बोल लिखे हैं और सचिन जिगर ने म्यूजिक कम्पोज किया हैं. 11 मई को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया.

यह तारीख इसलिए बेहद खास हैं क्‍योंकि 11 मई 1998 को दोपहर पौने चार बजे भारत ने पोखरण रेंज में तीन भूमिगत परमाणु परीक्षण किए थे. उसी बात को ध्‍यान में रखते हुए जॉन ने अपनी फिल्‍म के ट्रेलर को दोपहर 3:45 का समय तय किया था और तय समय पर ही ट्रेलर रिलीज भी किया.

इसके अलावा ट्रेलर की शुरुआत विभिन्न एेतिहासिक घटनाओं के जिक्र से होती है. 1947 में भारत की आजादी से लेकर 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने तक. इसके बाद 1998 की एेतिहासिक घटना का जिक्र किया जाता है जिसके बारे में ट्रेलर में दिखाया गया है कि, यह एेतिहासिक मिशन इतिहास के पन्नों में खो गया. यह कहानी है एक सीक्रेट मिशन को लेकर. इसके बाद जॉन बोलते हुए नजर आते हैं कि समय आ गया है जब भारत न्यूक्लियर स्टेट बनेगा. अब हम डर कर नहीं बैठेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=xhz0tRDKfOU&feature=youtu.be

Recommended

PeepingMoon Exclusive