By  
on  

माधुरी दीक्षित के 51वें जन्मदिन पर जाने उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

माधुरी दिशित 90 के दशक की एक ऐसी एक्ट्रेस थी, जिनकी एक्टिंग, डांस और खूबसूरती तक के सभी दीवाने थे. आपको बता दें कि पिछले 3 दशक से सभी के दिलों पर राज करने वाली यह एक्ट्रेस आज पुरे 51 साल की ही चुकी हैं. तो चलिए आपको उनकी कुछ खास तस्वीरों के साथ बतातें हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.

फिल्मों में आने से पहले माधुरी टीवी सीरियल मुंबई मेरी है में नजर आने वाली थी. लेकिन इसी कारण उस समय यह सीरियल दूर दर्शन पर प्रसारित नहीं हुई.

माधुरी दीक्षित ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फ़िल्म 'अबोध' से की थी.

माधुरी को अपना पहला हिट फिल्म 'दयावान' से मिला था. इस फिल्म में माधुरी ने अपने से 21 साल बड़े एक्टर विनोद खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए कुछ बोल्ड सीन भी किया था.

बात करें माधुरी के रिलेशनशिप की तो उनका नाम अनिल कपूर के अलावा संजय दत्त के साथ भी जुड़ चूका है. जिसमे उनका और संजय दत्त का रिश्ता सबसे ज्यादा सुर्खियों में था.

भारत पाकिस्तान की लड़ाई चल रही थी और उसी दौरान माधुरी को लेकर पाकिस्तान ने एक बड़ा बयान दें दिया था. दरअसल, पाकिस्तानियों ने कहा था, कि हमें माधुरी दे दो हम कश्मीर छोड़ देंगे.

माधुरी दीक्षित को पद्मश्री जैसे सम्मान से नवाजा जा चूका है.

माधुरी को लेकर यह भी कहा जाता है कि उनके माता-पिता ने पहले उनकी शादी गायक सुरेश वाडकर से तय की थी. लेकिन बाद में सुरेश ने किसी कारण से शादी के लिए मना कर दिया. यह बात माधुरी के करियर के शुरुआती दिनों की कही जाती है.

आज की तारीख में माधुरी दीक्षित दो बच्चे हैं- रियान और एरिन नेने. बता दें कि उनकी शादी साल 1999 में डॉ.श्रीराम नेने के साथ है. साथ ही माधुरी हाल के दिनों में फिल्मों के अलावा परिवार को भी पूरा समय देती हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive