By  
on  

सलमान खान 'महाभारत' में आमिर के साथ आएंगे नजर, क्‍या निभाएंगे कृष्‍ण का किरदार?

आम‍िर खान की 'महाभारत' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फ‍िल्‍म की कास्‍टिंग को लेकर चर्चा काफी जोरों पर है. ऐसी खबर आ रही है क‍ि सलमान ने इस फ‍िल्‍म में काम करने की इच्‍छा जाहिर की है. वहीं मिस्‍टर परफेक्शिस्ट भी चाहते हैं क‍ि सलमान खान 'महाभारत' भगवान कृष्‍ण का रोल अदा करें.

दरअसल, सलमान खान काफी समय से एक महाभारत में काम करना चाहते थे और उनका अपना ही वर्जन था. लेकिन जब उन्हें पता चला कि आमिर ऐसी फिल्म पर काम शुरू कर चुके हैं तो उन्होंने खुद ही आमिर को फिल्म में काम करने की इच्छा जता दी. माना जा रहा है कि सलमान ने आमिर से कृष्ण बनने की इच्छा ज़ाहिर की है और सलमान को कोई ना कहां करता है. अब माना जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान कृष्ण की भूमिका में दिखेंगे वहीं आमिर खान कर्ण या अर्जुन में से किसी एक की भूमिका में दिख सकते हैं. वहीं माना जा रहा है कि आमिर अपने 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के कोस्टार अमिताभ बच्चन को धृतराष्ट्र का किरदार ऑफर कर चुके हैं.

पढ़ें: तो क्या आमिर खान की महाभारत प्रोड्यूस करने जा रहे हैं मुकेश अंबानी?

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि खुद आमिर कृष्ण का किरदार निभाने वाले हैं. उस वक्त एक शख्स ने ट्विटर पर आपत्ति जताई थी कि वह दूसरे धर्म के भगवान का किरदार कैसे निभा सकते हैं. तब लेखक जावेद अख्तर ही नहीं बल्कि आम लोगों ने भी आमिर खान का बचाव किया था.

आमिर खान की 'महाभारत' पांच फिल्मों की सीरीज होगी. इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ रुपये है. तय प्लान के मुताबिक सीरीज की हर फिल्म करीब दो साल के गैप पर रिलीज की जाएगी. यानी, अगले 10 साल तक आमिर खान इस प्रोजेक्ट को लेकर बिजी रहने वाले हैं. यही वजह है कि वह 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के बाद कोई बड़ी फिल्म साइन नहीं कर रहे हैं. आमिर खान की फिल्म सीरीज 'महाभारत' को देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को-प्रोड्यूस करेंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive