By  
on  

आमिर खान के पानी फाउंडेशन से जुड़े रणबीर कपूर, सूखा ग्रस्त इलाके में किया श्रमदान

पिछले कई महीनों से लगातार एक्टर आमिर खान सूखाग्रस्त महाराष्ट्र के लिए काम कर रहे हैं. वो लोगों से अपील कर रहे है कि उन इलाकों में श्रमदान करे जो सूखे से पीड़ित है.इसके लिए आमिर ने पानी फाउंडेशन नामक संस्था भी बनाई है.जो सूखा ग्रस्त गांव के लिए काम कर रहा है.आमिर की इस मुहीम से अब रणबीर कपूर भी जुड़ गए हैं.आमिर ने महाराष्ट्र के सूखा ग्रस्त इलाके दाहिनदुले में श्रमदान किया जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर भी पहुंचे.

कड़ी धूप में रणबीर ने आमिर और उनकी पत्नी के साथ मिलकर श्रमदान किया.इसकी तस्वीरें पानी फाउंडेशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं. आपको बता दें कि इससे पहले आमिर की इस मुहीम आलिया भट्ट भी जुड़ी हुई थीं.

उन्होंने भी महाराष्ट्र के सूखा ग्रस्त इलाके सतारा में आमिर के साथ मिलकर श्रमदान किया था.वैसे सिर्फ सेलेब्स ही नहीं,आमिर की इस मुहीम से आम आदमी भी जुड़े हुए हैं.
आमिर खान की इस पहल से सीख लेते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल विशाल तुकाराम सुतार ने सांगली के लिंब गांव में श्रम दान किया था. कांस्टेबल का श्रमदान इस वजह से सुर्ख़ियों में नहीं था  कि वो एक कांस्टेबल है.बल्कि इस वजह से सुर्ख़ियों में था कि कांस्टेबल ने अपनी शादी के तुरंत बाद अपनी पत्नी के साथ मिलकर गांव में श्रमदान किया.आमिर विशाल के ऐसा करने से बेहद खुश थे.इसी वजह से वह उनसे मिलने सांगली के लिंब गांव जा पहुंचे थे.उनके साथ पत्नी किरण राव भी मौजूद थीं.

https://www.instagram.com/p/BhBZxpIFHrx/?utm_source=ig_embed

https://www.youtube.com/watch?v=IDlz3mQAITE

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive