By  
on  

प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘पानी’ की जानिए कहानी

बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा देश ही नेही बल्कि विदेश में भी अपनी खूबसूरती से लेकर एक्टिंग तक के जलवे बिखेर चुकी है. लेकिन प्रियंका की काबिलियत सिर्फ एक्टिंग और खूबसूरती तक ही नहीं है. बल्कि वह कई प्रातीय भाषाओ में फिल्म प्रोड्यूस कर चुकी हैं. साथ ही अगर फिलहाल की बात की जाए तो प्रियंका चोपड़ा अपने पर्पल पेबल पिक्चर्स (पीपीपी) के बैनर तले फिल्म पानी बनाने जा रही हैं. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन आदिनाथ कोठारे करने वाले हैं.

https://twitter.com/adinathkothare/status/996381843514712064

बात करें इस फिल्म की तो यह एक असल कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में आपको एक क्षेत्र की तकलीफ देखने मिलेगी. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन तले बनने वाली यह चौथी मराठी फिल्म है. वहीं प्रियंका के इस प्रोडक्शन का मकसद हमेशा से ही क्षेत्रीय सिनेमा को प्रोत्साहित करने और नई प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म प्रदान करने का रहा है. इस फिल्म में आप सूखा ग्रस्त क्षेत्र मराठवाड़ा के गांव नागदरवाड़ी की एक सच्ची कहानी को देख पाएंगे.

इस फिल्म के किरदारों की बात करें तो इसमें आदिनाथ कोठारे, रुचा वैद्य, सुबोध भावे, किशोर कदम, गिरीश जोशी और राजित कपूर एहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. अपने प्रोडक्शन हाउस को लेकर प्रियंका कहती हैं कि ‘पीपीपी के जरिए हम अच्छी कहानी दिखाना चाहते हैं. हम नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के अलावा दर्शकों का मनोरंजन भी करना चाहते हैं.'

https://twitter.com/PurplePebblePic/status/996239430930153472

प्रियंका के पर्पल पेबल पिक्चर्स (पीपीपी) के बैनर तले सबसे पहले राजेश मापुस्कर निर्देशित वेंटीलेटर (2016) बनी थी. जिसके बाद साल 2017 में गिरिधरन स्वामी निर्देशित काय रे रसकाला और अरुण राजे निर्देशित आगामी फिल्म फायरब्रांड बनाई गयी थी. वहीं बात करें प्रियंका की तो वह बहुत जल्द सलमान खान के साथ फिल्म भारत में स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive