मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म 'राजी' सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. फिल्म में पाकिस्तानी अफसर 'इकबाल' का किरदार निभा रहे विकी कौशल फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं. आज विकी कौशल अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके लिए इससे बेहतर जश्न कुछ नहीं हो सकता की फिल्म की सफलता और बर्थडे को वो एक ही दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 'राजी' ने उनके बर्थडे को और खास बना दिया हैं. इस स्पेशल दिन को उन्हों मीडिया के साथ मनाने का फैसला किया. मीडिया इंटिरेक्शन के दौरान विकी ने फिल्म और जन्मदिन से जुड़ी कुछ खास बात की.
https://www.instagram.com/p/Bi1iQg6BaCd/?taken-by=peepingmoon
'राजी' की सक्सेस और आपका जन्मदिन दुगुनी खुशियां लेकर आया है तो कैसा लग रहा है आपको?
मैं खुद को बहुत ही खुशनसीब समझता हूं कि भगवान मुझे ऐसे दिन दिखा रहे हैं. आज जन्मदिन भी हैं और फिल्म भी अच्छी चल रही हैं. बहुत सारा प्यार मिल रहा हैं. 'राजी ने मेरा बर्थडे स्पेशल बना दिया हैं.
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है ‘राजी’, महज 5 दिन में 50 करोड़ के करीब पहुंची
रिलीज के बाद अब तक बेस्ट कॉम्पलिमेंट क्या मिला हैं?
दरअसल, रिलीज से पहले लोग मुझे पूछते थे कि फिल्म में पाकिस्तानी किरदार निभाने से आपको डर तो नहीं लग रहा हैं और रिलीज के बाद वही लोग कह रहे है कि शुक्रिया कि आपने इकबाल का किरदार निभाया. वह जो एक लाइन का फर्क आया हैं कि उस किरदार को पाकिस्तानी की तरह देखना ही बंद कर दिया. फिल्म बनाते वक्त यह हमारी कोशिश थी कि इकबाल को इकबाल की तरह देखें.
आपको लगता है कि 'राजी' आपके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई हैं?
कहीं न कहीं बिल्कुल हुआ हैं. इससे पहले जो फिल्में हुई हैं, मैं खुद को बहुत लकी समझता हूं कि मैं ऐसी फिल्मों का हिस्सा हूं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में सफल नहीं हो पाई. 'राजी' मेरे लिए पहली फिल्म हैं जिसके लिए मुझे क्रिटिक से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जनता से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही.
आलिया के साथ केमिस्ट्री कैसी रही. काफी शरारती लगती हैं?
केमिस्ट्री अच्छी रही और आलिया बहुत ही प्यारी ह्यूमन बिंग हैं. उनमें कुछ भी बनावटी नहीं हैं और ऐसा इंसान जो की बहुत रियल हो, ऐसे इंसान के साथ काम करने में बहुत मजा आता हैं.
बच्चन साहब का कॉम्पलिमेंट स्टार्स के लिए बहुत मायने रखता हैं तो आप तक उनकी चिट्ठियां पहुंची हैं?
'मसान' के वक्त बच्चन साहब ने पापा को मैसेज किया था और बहुत प्यारा मैसेज किया था और मुझे याद है कि रात में पापा ने मुझे वो मैसेज फॉरवर्ड किया और कहा कि बच्चन साहब ने तुम्हारे लिए भेजा हैं तो मुझे वो पूरी रात नींद ही नहीं आई. मैं सारी रात यही सोचता रहा कि इतना बड़ा मैसेज लिखने के लिए डेढ़ मिनट लगा होगा तो बच्चन साहब ने अपने जीवन के डेढ़ मिनट मुझे दिए हैं, लेकिन हां वो बहुत सारे लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं. वो इस उम्र में जीतनी मेहनत कर रहे हैं. जीतनी लगन और ईमानदारी से काम कर रहे हैं, वो हम सब के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं. मेरी एक्टर बनने की इच्छा अगर हुई है तो वह उनकी वजह से हुई हैं क्यूंकि मैं उनकी फिल्में देख कर बड़ा हुआ हूं.
‘राजी’ ने वीकएंड पर की जबरदस्त कमाई,जानें कितना हुआ कलेक्शन?
'राजी' के बाद आपके रनिंग प्रोजेक्ट्स क्या हैं?
'उरी' की शूटिंग शुरू होनेवाली हैं, जो अगले दो-ढाई महीने तक चलेगी. उसके अलावा जो आनेवाली फिल्में हैं, उसमें 'संजू' है जो 29 जून को रिलीज हो रही हैं. 7 सितंबर को अनुराग कश्यप की 'मनमर्जियां' आ रही हैं. उसके बाद एक नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' आ रही हैं, उसमें करण जौहर के साथ काम करने का मौका मिला हैं.
'संजू' के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
संजू के बारे में मैं इतना कहूंगा कि बहुत स्पेशल फिल्म हैं. यह फिल्म बहुत स्पेशल इंसान के बारे में हैं और बहुत स्पेशल इंसान ने बनाई हैं तो ऐसी फिल्मों का हिस्सा होना बहुत बड़ी बात हैं. कुछ फिल्मों का हिस्सा होने से आपको लगता है कि एक छोटा सा सपना सच हो गया हैं. मैं अभी ज्यादा कुछ बता नहीं पाऊंगा. इस महीने के आखिर तक ट्रेलर भी आ जाएगा उसके बाद खुलकर बात कर पाऊंगा.
आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ का रिव्यू
इस जन्मदिन पर अगर कोई बुरी आदत छोड़ना चाहोगे तो वह क्या होगा?
अगर कोई बुरी आदत मैं छोड़ना चाहूंगा तो वह मेरे कमरे की हालत सुधारना चाहूंगा क्यूंकि उसे देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कोई ब्लास्ट हुआ हो. वह एक बदलाव मैं लेकर आना चाहूंगी ताकि जब आप कमरे में घुसे तो सबकुछ ठीक लगे.
आप 30 साल के हो गए हैं तो शादी के बारे में कोई ख्याल?
आपने तो मुझे मेरी मां की याद दिला दी (हंसते हुए). मेरी मां ने भी मुझसे कहा अरे बेटा 30 के हो गए हो, शादी करने का कोई इरादा हैं.