बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस शादी में बॉलीवुड के सभी सितारों ने शिरकत की थी. वहीं शादी के तुरंत बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम सोशल मीडिया अकाउंट पर बदल कर सोनम कपूर आहूजा रख दिया. जिसके बाद सोनम की बहन रिया कपूर ने उनके साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर सोनम को टैग किया. ताकि लोगों को उनके नाम बदलने के बारे में पता चल सके.
https://www.instagram.com/p/BignBRahOuk/?utm_source=ig_embed
बता दें कि सोनम का यह कदम बहुत से लोगों को अच्छा नहीं लगा. सोनम ने शादी के बाद अपने नाम के साथ पति का नाम जोड़ा जिसे कई लोगों ने गलत कहा. साथ ही यह भी कह दिया कि उनकी तरह फेमिनिस्ट को ऐसा करना शोभा नहीं दे रहा. जो की वह होने की अक्सर बात कहती हैं.
वहीं ऐसा सब होने के बाद तक सोनम ने इन सभी बातों पर अपनी चुप्पी बनाई रखी थी. जिसे उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तोड़ी. सोनम ने वहां अपने नाम बदलने के फैसले के बारे में कहा, "मैं लम्बे समय से इस रिश्ते में थी. क्यों कि मुझे फैसला करने में लम्बा समय लग गया. खीर में ऐसा करना मेरी पसंद है."
उसके बाद सोनम ने हुए आलोचना के बारे में बात करते हुए कहा, "अगर लोगों को नारीवाद यानी फेमिनिस्म की अवधारणा की समझ नहीं है, तो उन्हें ऑनलाइन जाकर और उसका विवरण देखना चाहिए. और तुम लोगो को कैसे पता है कि आनंद ने अपना नाम नहीं बदला है ?" अब इसे हम कह सकते हैं जैसे को तैसा जवाब देना.
आपको बता दें कि सोनम कपूर ने पिछले साल नारीवाद यानी फेमिनिस्म पर एक निबंध लिखा था. जिसमे उन्होंने नारीवाद क्या होता है साफ शब्दों में समझाया था.