By  
on  

जॉन अब्राहम की 'परमाणु: दि स्टोरी ऑफ पोखरण' का नया गाना हुआ रिलीज

जॉन अब्राहम की परमाणु - पोखरण की कहानी आखिरकार कानूनी उठापटक के बाद इस महीने के 25 तारीख को रिलीज होने जा रही है. निर्माताओं ने समझौता किया है और इस प्रकार फिल्म रिलीज की तारीख प्राप्त करने में कामयाब रही है. वहीं अब फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने को यासर देसाई और जीत गन्नगुली ने गाया है. गाने का ट्रैक आपको सुनने में बेहद सूथिंग सा लगेगा. लेकिन गाने में एक उदासी सी आप महसूस करेंगे.

जॉन ने 11 मई को फिल्म का ट्रेलर जारी करवाया था. यह तारीख इसलिए बेहद खास हैं क्‍योंकि 11 मई 1998 को दोपहर पौने चार बजे भारत ने पोखरण रेंज में तीन भूमिगत परमाणु परीक्षण किए थे. उसी बात को ध्‍यान में रखते हुए जॉन ने अपनी फिल्‍म के ट्रेलर को दोपहर 3:45 का समय तय किया था और तय समय पर ही ट्रेलर रिलीज भी किया.

गाने के इस वीडियो में आपको फिल्म की कहानी कुछ हद तक समझ आ सकती है. जैसे की जॉन अब्राहम एक सीक्रेट मिशन पर रहते हैं. वहीं उनकी फिल्म में पत्नी यह चाहती है कि वह अपने काम से अपना नाम कमाएं. लेकिन वीडियो देख आप यह भी महसूस करेंगे कि जॉन जिस मिशन पर हैं वह उस बारे में अपनी पत्नी को बता नहीं पाते और दोनों के बीच दूरियां जगह लेने लगती है.

जैसा कि आप जानते हैं, यह फिल्म पोखरण में परमाणु हथियार के भारत के सफल परीक्षण पर आधारित है और इसे हर किसी से छुपाया गया था. वहीं आप अगर यह बात अपने दिमाग में रखते हैं तो आपको इस गाने में जॉन का किरदार समझ में आ जाएगा.

वहीं एक वेब साईट में आई खबर के मुताबिक, जॉन अपनी इस फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए रखना चाहते हैं. "चूंकि इस फिल्म की जबरदस्त राजनीतिक प्रासंगिकता है, आज भी जॉन और उनके निर्माता प्रेरणा अरोड़ा परमाणु को दिखाने के लिए उत्सुक हैं." अब देखना यह दिलचस्प होगा की आगे क्या होने वाला है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive