बाहुबली सीरीज की सफलता के बाद दुनिया भर में मशहूर हो चुके एक्टर प्रभास ने दूसरी बार करण जौहर का प्रोजेक्ट ठुकरा दिया है. 'बाहुबली-2' के ब्लॉकबस्टर हिट साबित होने के बाद तमाम फिल्ममेकर्स प्रभास से संपर्क कर चुके हैं. इनमें एक नाम करण जौहर का भी है. करण प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते हैं. पहली बार जब उन्होंने प्रभास से संपर्क किया तो बात नहीं बनी क्योंकि प्रभास ने 20 करोड़ रुपये फीस मांग ली थी.
खबर है कि हाल ही में करण जौहर ने दूसरी बार प्रभास से संपर्क किया और उन्हें अपने एक बड़े प्रोजेक्ट के बारे में बताया. इस बार बात इसलिए नहीं बनी क्योंकि प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म 'साहो' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं और उनके पास बिल्कुल भी वक्त नहीं है. साहो के बारे में बता दें कि यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसका बजट तकरीबन 300 करोड़ रुपये है.
प्रभास ‘बाहुबली’ के बाद अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर ‘साहो’ में दिखाई देंगे. फिल्म के अगले शेड्यूल को अबू धाबी में शूट किया जाएगा. यह 50 दिनों का लंबा शेड्यूल होगा. इस दौरान अबू धाबी में धुंआधार एक्शन दृश्य फिल्माए जाएंगे, जिसमें बाइक, कार और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा.
फिल्म की मुख्य अभिनेत्री श्रद्धा कपूर एक्शन दृश्यों के लिए जल्द ही अबू धाबी रवाना होंगी. फिल्म का टीजर ‘बाहुबली’ के सीक्वल के साथ जारी किया गया था.
प्रभास ने कहा, ‘हम अबू धाबी में शूटिंग के लिए उत्साहित हैं. इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों ने मुझे बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए यह जगह खूबसूरत है.‘साहो’ एक त्रिभाषी थ्रिलर फिल्म है, जो सुजीत रेड्डी द्वारा लिखित और निर्देशित है.
करण जौहर ने प्रभास की फिल्म बाहुबली-2 की मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन की जिम्मेदारी संभाली थी. करण के साथ काम करने के बारे में प्रभास ने एक बार कहा था कि करण से मेरे अच्छे संबंध हैं. यदि मुझे कभी जरूरत होगी तो मैं उन्हें बोल सकता हूं. उन्होंने मेरी बहुत मदद की है. खबर है कि प्रभास की फिल्म साहो इस साल भी रिलीज नहीं हो सकेगी. संभवतः यह फिल्म अब अगले साल आए.