By  
on  

T- Series ने छीने क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट से सभी राइट्स, 'बत्ती गुल मीटर चालू' को मिला नया प्रोड्यूसर

शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' को भूषण कुमार की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने टेक ओवर कर लिया हैं.

अंग्रेजी अखबार Mumbai Mirror के अनुसार Kriarj के साथ पेमेंट Issue को लेकर चल रहे विवाद के बाद T- Series ने फिल्म के सभी ऑफिशियल राइट्स अपने नाम कर लिए हैं और आज से मुंबई में फिल्म की आगे की शूटिंग शुरू होगी. शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'Here we go!! BATTI GUL METER CHALU. FULL POWER BABY.' श्रद्धा ने भी फोटो शेयर कर कहा, 'बहुत जल्द सेट पर मिलते हैं. जाहिर है कि पूरी टीम में फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होने की खुशी हैं.

परमाणु विवाद: प्रेरणा अरोड़ा-अर्जुन कपूर को कोर्ट में पेश होने का आदेश

अब भूषण कुमार फिल्म को आगे लेकर जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि क्रिअर्ज प्रोडक्शन कंपनी की मालकिन प्रेरणा अरोरा ने अतुल मांजरेकर की फिल्म 'फन्ने खां' से बैक आउट कर लिया हैं और अब भूषण कुमार और राकेश ओम प्रकाश मेहरा फिल्म के दो प्रोड्यूसर्स हैं. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई हैं. सिर्फ एक गाने की शूटिंग बची हैं, जिसे जून महीने में फिल्माया जाएगा.

 

मिरर से बात करते हुए भूषण कुमार ने कन्फर्म कर कहा, हां, श्री नारायण की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का मैं सोलो प्रोड्यूसर हूं. क्रिअर्ज की मालकिन प्रेरणा अरोरा अब 'फन्ने खां' फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. किसी फिल्म को प्रोड्यूस करने से पहले वो वर्तमान में चल रहे सभी विवादों को सुलझाना चाहती हैं.'

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रोनी स्क्रूवाला 'केदारनाथ' के नए प्रोड्यूसर हैं. पहले इस फिल्म को प्रेरणा अरोरा, भूषण कुमार और एकता कपूर प्रोड्यूस कर रहे थें.

बात दें, आनेवाली कई फिल्मों के साथ क्रिअर्ज के कुछ आपसी विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहे थे. कास्ट और क्रू से लेकर बाउंसर्स तक सभी की पेमेंट रुकी हुई थी. किसी की रिलीज डेट अटकी पड़ी थीं तो किसी फिल्म की शूटिंग बीच में लटक गई थीं. जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' की रिलीज डेट को लेकर भी कई तरह की दिक्कतें आई. बात इतनी बढ़ गई की परमाणु मुद्दा हाई कोर्ट पहुंच गया और जॉन को कोर्ट में हाजिर होना पड़ा. फिल्म की प्रोड्यूसर ने जॉन पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया है, जिसके बाद फिल्म के ट्रेलर कॉपीराइट उल्लंघन के कारण हटा दिया गया था.

विवादों के बीच रिलीज़ हुआ जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ का टीजर

क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने अपने याचिका में आरोप लगाया है कि जॉन के प्रोडक्शन हाउस द्वारा जारी किए गए किसी भी पोस्टर या अन्य मटेरियल को पोस्ट न करें क्योंकि जेए एंटरटेनमेंट इसे गैरकानूनी तरीके से रिलीज कर रही है. क्रिअर्ज की तरफ से कहा गया की वो जॉन अब्राहम का बकाया पांच करोड़ का राशि रिलीज़ करने को तैयार हैं लेकिन जॉन को एग्रीमेंट के मुताबिक फिल्म के प्रोमोशन पर दस करोड़ खर्च करने होंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive