सलमान खान के बाद ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन के अपोजिट काम करते दिखाई देंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में प्रियंका और अभिषेक पति- पत्नी का रोल निभाएंगे और दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम उनकी बेटी का किरदार निभाएंगी. शोनाली बोस की यह फिल्म आएशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित होगी. आएशा immunodeficiency disorder के साथ पैदा हुई थी और 13 साल की उम्र में पता चला कि उसे pulmonary fibrosis भी है.
Immunodeficiency Disorder एक ऐसी बिमारी है जिसमें शरीर रोगों के प्रति लड़ना कम कर देता है. आएशा को हुई बीमारी pulmonary fibrosis वह स्थिति होती है जब हमारे फेफड़ों में कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. आएशा ने लंबे वक्त तक जिंदगी से जंग लड़ी और पुणे में आयोजित हुए TedX Talk में मोटिवेशल स्पीच भी दी थी. साल 2015 में आएशा 18 साल की उम्र में दुनिया से विदा हो गई.
BHARAT: अपने अंदाज में सलमान ने किया प्रियंका चोपड़ा का स्वागत
सोर्सेज के अनुसार जायरा वसीम को स्क्रिप्ट काफी पसंद आई और फिल्म के लिए उन्होंने अपनी सहमति भी दे दी है. शोनाली इस वक्त फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं. उम्मीद की जा रही है कि साल के मध्य तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. हालांकि इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जानी अभी बाकी है.
प्रियंका, सलमान के साथ फिल्म 'भारत' से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. काफी समय से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि 'भारत' में सलमान के अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस होगी. कुछ समय पहले प्रियंका की टीम ने ट्वीट कर इस की पुष्टि की कि 'भारत' से प्रियंका बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.
पंजाब में किया जाएगा ‘भारत’ का पार्टीशन शूट
'भारत' सलमान के इर्द- गिर्द ज्यादा घूमती नजर आएगी. निर्देशक अली अब्बास जफर ने प्रियंका के बारे में कहते हुए कहा था कि ‘भारत’ प्रियंका की होमकमिंग फिल्म हैं. क्वांटिको सीरीज और हॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद आज वो एक ग्लोबल स्टार हैं.
‘भारत’ में सलमान 17 साल से लेकर 70 साल तक के आदमी के अलग-अलग किरदार में आएंगे. लगभग 6 सालों के बाद एक बार फिर सलमान अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री के साथ जुड़ेंगे. सलमान के साथ काम करने को लेकर अतुल ने बताया था कि ‘मैं सलमान खान को ही फिल्म के किरदार में फिट देख सकता हूं. सलमान के साथ फिल्म बनाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है… क्योंकि लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ जाती है.