By  
on  

'नक्काश' के फर्स्ट लुक देख कर बोलीं हुमा, ऐसी और फिल्में बनानी चाहिए

एक्टर प्रोड्यूसर पवन तिवारी की फिल्म 'नक्काश' की चर्चा कान्स से लेकर पूरे बॉलीवुड में हो रही है. कांन्स फिल्म फेस्टिवल में पवन तिवारी की फिल्म 'नक्काश' का पहला लुक लॉन्च कर दिया गया. फिल्म के पोस्टर लॉन्च के मौके पर सेंसर बोर्ड के अध्‍यक्ष प्रसून जोशी, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और डायरेक्टर सुभाष घई मौजूद रहे.

हुमा कुरैशी ‘कान्स’ में लग रहीं हैं बेहद बोल्ड और खूबसूरत, आप भी देखिए

प्रसून ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि, लोग बड़े सितारों के साथ बड़ी फिल्में करते हैं लेकिन पवन ने एक ऐसा सब्जेक्ट चुना है जो समाज को संदेश देता है. खुद हुमा भी ये चाहती हैं की उन्हें ऐसी फिल्में मिले जिसमे वो सही मायने में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा सकें. ऐसी कहानियों में आपकी कला और एक्टिंग की सही परीक्षा होती हैं. बिज़नेस वर्ल्ड में आज बड़े बैनर्स के बड़े सितारों की हर कोई बात करता है लेकिन पवन और उनकी टीम ने ज़मीनी तौर से जुड़े मुद्दे को चुनकर ये साबित किया है कि वो और उनकी टीम ट्रेड और ट्रेंड दोनों समझते हैं. नक्काश आज के हालत की कहानी है.

पवन ने पहली बार इस फिल्म से जुडी कहानी का थोड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि, फिल्म बनारस के एक प्रतिभाशाली मुस्लिम शख्स अल्लाह रक्खा की कहनी है जो मंदिरों में भगवान की मूर्तियों की शिल्पकारी करता है. इसके लिए ख़ास तौर पर उन्होंने फिल्म में 'अल्लाह रक्खा' का किरदार निभाने के लिए एक्टर 'इनामुल्हक़' को चुना था. वही 'इनामुल्हक़' जो अब तक एयरलिफ्ट, अग्निपथ, जॉली एलएलबी और फिल्मिस्तान जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखा चुके हैं.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुमा कुरैशी ने ऐसे लगाया ग्लैमर का तड़का

फिल्म 'नक्काश' को ज़ैगम इमाम निर्देशित कर रहे हैं. जैगम इससे पहले 'दोज़ख इन सर्च ऑफ हैविन' और 'अलीफ' जैसी फिल्में बनाकर नाम कमा चुके हैं. इन फिल्मों को भी पवन ने ही प्रोड्यूस किया था. फिल्म में इनामुल्हक के अलावा अभिनेता शरीब हाश्मी और कुमूद मिश्रा भी प्रमुख भूमिका निभाते नज़र आएंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive