सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'भारत' का हिस्सा बनकर दिशा पाटनी काफी खुश हैं. हो भी क्यों ना? सलमान खान के साथ काम करना किसी एक्ट्रेस के लिए सपना सच होने से कम नहीं हैं. 'भारत' फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म के तीनों लीड एक्टर्स फाइनल कर लिए हैं. फिल्म में प्रियंका 10 साल बाद सलमान के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगी वहीं दिशा पाटनी भी पहली बार सलमान और प्रियंका के साथ पर्दे पर नजर आएंगी.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर फिल्म के सेट पर दिशा पाटनी का स्वागत किया हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'दिशा पाटनी का 'भारत' में स्वागत है. बहुत खुशी हो रही है. बरेली का प्रतिनिधित्व हो रहा है.' प्रियंका के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए दिशा ने लिखा, 'बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं आपकी बड़ी प्रशंसक हूं और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं.'
सलमान खान की ‘भारत’ में प्रियंका चोपड़ा के साथ दिशा पाटनी आएंगी नजर
https://twitter.com/priyankachopra/status/997250765583405057
दरअसल, प्रियंका और दिशा दोनों ही एक्ट्रेसेस उत्तर प्रदेश के बरेली से ताल्लुक रखती हैं. ऐसे में प्रियंका के साथ काम करना दिशा के लिए बड़ी बात हैं. बतौर एक्ट्रेस दिशा की यह तीसरी बॉलीवुड फिल्म हैं. इससे पहले वो 'एम. एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' और टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 2' में काम कर चुकी हैं. टाइगर और दिशा ने एक म्यूजिक वीडियो भी साथ में किया हैं, जिसका नाम 'बेफिक्रा' हैं. सोनू सूद और जैकी चैन के साथ दिशा इंडो- चाइनीस फिल्म 'कुंग फु योगा' में भी थीं.
BHARAT: अपने अंदाज में सलमान ने किया प्रियंका चोपड़ा का स्वागत
फिल्म में भारत के 70 सालों के इतिहास को दिखाया जाएगा. साथ ही ये भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय की होगी. जिसके लिए भारत-पाक- सीमा पर शूटिंग की जाएगी. बता दें, अली ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें एक साइन बोर्ड नजर आ रहा है. इस पर लिखा है इस्लामाबाद 322 किमी, लाहौर 24 किमी और भारत-पाकिस्तान सीमा 2 किमी. अली ने तस्वीर के साथ लिखा है कि ‘भारत,-शूटिंग लोकेशन की तलाश.’
यह फिल्म साल 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का हिंदी रीमेक होगी. यह अतुल अग्निहोत्री के रियल लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा बनाई जा रही है. प्रियंका पिछले काफी वक्त से कोई भारतीय फिल्म नहीं कर रही हैं. इस फिल्म से वह लंबे वक्त बात बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.