'परमाणु-द स्टोरी ऑफ़ पोखरण' को लेकर पहला वर्डिक्ट आउट हो गया है और ये किसी और ने नहीं बल्कि फिल्ममेकर करण जौहर ने दिया है.करण ने हाल ही में इस फिल्म को देखा है और वह इससे अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके.करण ने फिल्म की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, कमाल की फिल्म है,इसे देखते समय मैं अपनी सीट से चिपकने को मजबूर हो गया.
वहीं,करण का रिएक्शन जानकर फिल्म के एक्टर जॉन अब्राहम ने कहा है,करण एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें मैं पर्सनली और बतौर फिल्ममेकर बहुत इज्जत देता हूं.वह हमेशा से ही मुझे एंकरेज करते आये हैं.कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो स्क्रिप्ट से बढ़कर होती हैं,परमाणु उन्हीं में से एक फिल्म है.हमने इसके लिए अपनी जीजान लगा दी और अब करण के कहे शब्द सुनकर अपने काम और सिनेमा पर हमारा भरोसा और ज्यादा बढ़ गया है.
https://twitter.com/karanjohar/status/998061653316067329
जैसा कि आप जानते हैं, यह फिल्म पोखरण में परमाणु हथियार के भारत के सफल परीक्षण पर आधारित है और इसे हर किसी से छुपाया गया था. पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था जिसे काफी सराहा भी गया था.इसकी
शुरुआत भारत में हुई विभिन्न एेतिहासिक घटनाओं के जिक्र से होती है. 1947 में भारत की आजादी से लेकर 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने तक. इसके बाद 1998 की एेतिहासिक घटना का जिक्र किया जाता है जिसके बारे में ट्रेलर में दिखाया गया है कि, यह एेतिहासिक मिशन इतिहास के पन्नों में खो गया. यह कहानी है एक सीक्रेट मिशन को लेकर. इसके बाद जॉन बोलते हुए नजर आते हैं कि समय आ गया है जब भारत न्यूक्लियर स्टेट बनेगा. अब हम डर कर नहीं बैठेंगे.
सबसे पहले फिल्म की रिलीज डेट 8 दिसंबर, 2017 तय की गई थी. फिर 23 फरवरी किया गया. क्योंकि प्रेरणा पद्मावत से क्लैश नहीं चाहती थी. इसके बाद 2 मार्च की रिलीज रखी गई. लेकिन अनुष्का की परी से क्लैश को देखते हुए 6 अप्रैल की डेट रखी गई. दोनों का विवाद सामने आने के बाद 4 मई की रिलीज रखी गई, अब इसके आगे खिसकर 25 मई हो गई है.
फिल्म के लीड रोल में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और एक अहम भूमिका में बोमन ईरानी हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. ‘परमाणु’ को लिखने वाले राइटर्स सैविन कदरोस और संयुक्ता चावला शेख ने इससे पहले फिल्म ‘नीरजा’ की स्क्रिप्ट भी लिखी है. सचिन-जिगर ने फिल्म का संगीत दिया है.