डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में लीड रोल में रणबीर कपूर नजर आएंगे जो संजय दत्त की भूमिका में होंगे. वहीं उनकी पुरानी हिट फ्रैंचाइज 'मुन्ना भाई' के तीसरे पार्ट को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
हाल ही में हिरानी ने एक इंटरव्यू में 'मुन्ना भाई 3' के बारे में बताया, ' हम चाहते हैं कि तीसरा पार्ट बने और इसके बारे में काफी कुछ लिखा भी जा चुका है लेकिन हम तीसरे पार्ट की कहानी को पहली दो फिल्मों से मैच नहीं करा पा रहे हैं. अब मुझे कुछ मिला है तो हम इस बारे में और लिखेंगे.'
इससे पहले एक इंटरव्यू में फिल्म के को-राइटर अभिजात जोशी ने खुलासा किया था कि टीम एक सही आइडिया के तलाश में है. उन्होंने बताया था, 'सबसे कठिन यह है कि जो हमने लगे रहो मुन्ना भाई में किया, उससे हम दोबारा मैच कर सकें. हम उसी स्टैंडर्ड को देख रहे हैं. हमारे पास आइडिया है जो कि नया और अलग है.'
बता दें, फिल्म मुन्ना भाई संजय दत्त के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी. 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' की सफलता के बाद ऐसी चर्चा शुरू हो गई थी कि हिरानी जल्द ही संजय और अरशद वारसी के साथ 'मुन्ना भाई चले अमेरिका' नाम से फिल्म बनाने जा रहे हैं. साल 2007 में इसका एक टीजर भी रिलीज किया गया था लेकिन यह प्रॉजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका था.
आपको बता दें कि संजय दत्त 'मुन्नाभाई' की फिल्म से ही बॉलीवुड में कमबैक करना चाहते थे, लेकिन राजकुमार हिरानी ने पहले उनकी बायोपिक 'संजू' बनाई. राजकुमार हिरानी ने इससे जुड़ा एक किस्सा भी बताया. उन्होंने कहा- 'एक बार संजय और आमिर की मुलाकात हुई. संजय ने आमिर से कहा कि राजू मुन्नाभाई नहीं लिख रहा है, मेरी कहानी लिख रहा है. इस पर आमिर ने मजाक किया- तुमने उसे बताई क्यों? उसको वो ज्यादा दिलचस्प लगी होगी.'