जॉन अब्राहम और डियाना पेंटी की फिल्म ‘परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण’ का तीसरा गाना ‘थारे वास्ते’ रिलीज हो गया हैं. गाने भारत को न्यूक्लियर स्टेट बनाने की तैयारी को दिखाया गया हैं. यह गाना किसी भी भारतीय को उसकी धरती के लिए प्यार का एहसास दिला सकता है. इस गाने में आपको भारत की जीत के तरफ बढ़ते कदम का एहसास होगा. इस गाने को दिव्या कुमार ने गाया हैं. और सचिन जिगर ने म्यूजिक कम्पोज किया हैं. बता दें कि इसका 11 मई को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था.
आपको बता दें कि 11 तारीख इसलिए बेहद खास हैं क्योंकि 11 मई 1998 को दोपहर पौने चार बजे भारत ने पोखरण रेंज में तीन भूमिगत परमाणु परीक्षण किए थे. उसी बात को ध्यान में रखते हुए जॉन ने अपनी फिल्म के ट्रेलर को दोपहर 3:45 का समय तय किया था और तय समय पर ही ट्रेलर रिलीज भी किया.
इसके अलावा ट्रेलर की शुरुआत विभिन्न एेतिहासिक घटनाओं के जिक्र से होती है. 1947 में भारत की आजादी से लेकर 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने तक. इसके बाद 1998 की एेतिहासिक घटना का जिक्र किया जाता है जिसके बारे में ट्रेलर में दिखाया गया है कि, यह एेतिहासिक मिशन इतिहास के पन्नों में खो गया. यह कहानी है एक सीक्रेट मिशन को लेकर. इसके बाद जॉन बोलते हुए नजर आते हैं कि समय आ गया है जब भारत न्यूक्लियर स्टेट बनेगा. अब हम डर कर नहीं बैठेंगे.
जैसा कि आप जानते हैं, यह फिल्म पोखरण में परमाणु हथियार के भारत के सफल परीक्षण पर आधारित है और इसे हर किसी से छुपाया गया था. वहीं आप अगर यह बात अपने दिमाग में रखते हैं तो आपको इस गाने में जॉन का किरदार समझ में आ जाएगा. वहीं एक वेब साईट में आई खबर के मुताबिक, जॉन अपनी इस फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए रखना चाहते हैं. “चूंकि इस फिल्म की जबरदस्त राजनीतिक प्रासंगिकता है, आज भी जॉन और उनके निर्माता प्रेरणा अरोड़ा परमाणु को दिखाने के लिए उत्सुक हैं.” अब देखना यह दिलचस्प होगा की आगे क्या होने वाला है.