By  
on  

प्रियंका चोपड़ा ने किया बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों का दौरा

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी खूबसूरती से लेकर एक्टिंग तक से बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड तक को अपना दीवाना बना कर रखा है. ऐसे में प्रियंका को हाल ही में रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों के दौरे पर देखा गया. प्रियंका यूनिसेफ की वैश्विक सद्भावना दूत के तौर पर बांग्लादेश में इन शिविरों का दौरा कर रहीं हैं. जिसके बाद उन्होंने इंस्ताग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कुछ बात लिखी है.

https://www.instagram.com/p/BjCogFUjjff/?r=wa1

प्रियंका लिखती हैं, "मैं फिलहाल कॉक्स बाजार में हूं, जो की बांग्लादेश में है. आज में यूनिसेफ के साथ दुनिया में सबसे बड़े शरणार्थी शिविरों में से एक का दौरा करने पहुंची हूं. 2017 के दूसरे छमाही में, दुनिया ने राखीन राज्य म्यांमार (बर्मा) से जातीय सफाई की भयानक छवियां देखीं। इस हिंसा ने बांग्लादेश में सीमा पार लगभग 700,000 रोहिंग्या को निकाला गया जिनमे - 60% बच्चे हैं!

यह सभी कई महीने बाद भी बेहद कमजोर हैं, जो अतिसंवेदनशील शिविरों में रह रहें हैं, उन्हें कुछ पता नहीं है कि वे कब या कहां से संबंधित होंगे ... इससे भी बदतर, यह बात है कि उन्हें यह भी नहीं पता कि उन्हें अपना अगला भोजन कब मिलेगा. और ... जैसे ही वे अंततः सुरक्षा की भावना महसूस महसूस करते हैं, वैसे ही मॉनसून का महिना आकर यह सब नष्ट करने की धमकी देने लगता है. यह उन बच्चों की एक पूरी पीढ़ी है जिनके पास भविष्य की कोई उम्मीद नहीं है। उनकी मुस्कुराहट के माध्यम से मैं उनकी आंखों में खालीपन देख सकती हूं.

यह बच्चे इस मानवीय संकट से सबसे आगे हैं, और उन्हें हमारी मदद की जरुरत है. दुनिया को इनकी देखभाल करने की जरूरत है. हमें इनकी परवाह करने की ज़रूरत है. क्योंकि यह हमारे भविष्य हैं."

बात करें प्रियंका की आने वाली फिल्म की तो वह बहुत जल्द सलमान खान के साथ भारत में स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive